11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : लोकसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस का मंथन, प्रत्याशियों के चयन पर भी उठे सवाल

पटना: लोकसभा चुनाव में बिहार में मिली करारी हार के कारणों को ढूंढ़ने के लिए रविवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की बैठक बुलायी गयी. पटना के सदाकत आश्रम मेंबुलायीगयी पार्टी के इस बैठक में जिलाध्यक्षों को बुलाया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की अध्यक्षता में बुलायी गयी इस बैठकमें कार्यकारी अध्यक्ष […]

पटना: लोकसभा चुनाव में बिहार में मिली करारी हार के कारणों को ढूंढ़ने के लिए रविवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की बैठक बुलायी गयी. पटना के सदाकत आश्रम मेंबुलायीगयी पार्टी के इस बैठक में जिलाध्यक्षों को बुलाया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की अध्यक्षता में बुलायी गयी इस बैठकमें कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान कई जिलाध्यक्षों ने चुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर भी सवाल उठाया है. जिलाध्यक्षों का साफ तौर पर कहना था कि सही तौर से गठबंधन नहीं हुआ था.

गौर हो कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा रविवार को पार्टी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ चुनावी समीक्षा की गयी. बैठक में पार्टी को मिली करारी हार पर चर्चा हुई. पार्टी में क्या कमी रह गयी, जिसके कारण पार्टी के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. इस पर विस्तार से चर्चा हुई.

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस बात की भी तलाशकरने की कोशिश की गयी कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के दलों की कैसी भूमिका रही. अन्य दलों के सहयोग पर भी चर्चा किये जाने की बात सामने आ रही है. बैठक में सबसे महत्वपूर्ण उपस्थिति जिलाध्यक्षों को लेकर मानी जा रही है. चुनाव में जिलाध्यक्षों की मर्जी के बिना प्रत्याशियों का चयन किया जाना चर्चा का खास विषय रहा. राज्य के नौ लोकसभा क्षेत्रों में कुछ वैसी सीटें भी हैं, जहां पर बाहरी उम्मीदवार को चुनाव के ऐन वक्त टिकट दिया गया. ऐसे एक भी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित नहीं हो सकी. पार्टीद्वारा इसकी भी समीक्षा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें