33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित दो लोकसेवक रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह और लेखा लिपिक शशिभूषण कुमार को शनिवार को एक ठेकेदार से रिश्वत के तौर पर 14 लाख रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी अखिलेश कुमार जायसवाल ने […]

पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह और लेखा लिपिक शशिभूषण कुमार को शनिवार को एक ठेकेदार से रिश्वत के तौर पर 14 लाख रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी अखिलेश कुमार जायसवाल ने शिकायत की थी कि पथ निर्माण विभाग के पटना प्रमंडल (पश्चिम) में कार्यरत कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह और लेखा लिपिक शशिभूषण कुमार ने 44 करोड़ रूपये के सड़क निर्माण से जुड़े एक इकरारनामा के एवज में उनसे 44 लाख रूपये की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन जब उन्होंने अनुनय विनय किया तो वह 32 लाख रुपये लेकर रक्षित अग्रिम बिल का भुगतान करने पर रजामंदी जाहिर की.

ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व में एक टीम ने सुरेश प्रसाद सिंह और शशिभूषण कुमार को रिश्वत की निर्धारित राशि में से अग्रिम के तौर 14 लाख रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो की एक अन्य टीम द्वारा सुरेश के पटना स्थित आवास की तलाशी के क्रम में उनके घर से दो करोड़ 36 लाख रुपये नकद राशि, पटना में पांच फ्लैट और एक मकान, उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक फ्लैट, पटना के बिहटा में 14 कठ्ठे का भूखंड तथा 26 जीवन बीमा निगम की पॉलिसी से संबंधित दस्तावेज तथा दो वाहन जब्त किये. तलाशी अभी जारी है. अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें