Advertisement
दानापुर : सर्वर फेल होने से परीक्षार्थियों का हंगामा
दानापुर : थाना क्षेत्र के कैंट रोड स्थित विजय विहार कॉलोनी में गुरुवार को एसएससी ऑल लाइन परीक्षा केंद्र पर सर्वर फेल होने से परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परीक्षार्थियों को समझा-बुझा कर शांत कराया. परीक्षार्थी परीक्षा स्थगित करने की मांग करते रहे . बाद में परीक्षा स्थगित का मैसेज मिलने […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के कैंट रोड स्थित विजय विहार कॉलोनी में गुरुवार को एसएससी ऑल लाइन परीक्षा केंद्र पर सर्वर फेल होने से परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परीक्षार्थियों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
परीक्षार्थी परीक्षा स्थगित करने की मांग करते रहे . बाद में परीक्षा स्थगित का मैसेज मिलने के बाद सभी शांत हुए. परीक्षार्थियों ने बताया कि ऑन लाइन परीक्षा देने आये पर घंटों सर्वर फेल रहा, जिससे परीक्षा नही हो सकी. सूचना पर पहुंचे दारोगा आशुतोष कुमार ने बताया कि एसएससी की ऑन लाइन परीक्षा थी.
सर्वर फेल रहने को लेकर परीक्षार्थी हंगामा कर रहे थे. वहां मौजूद परीक्षार्थियों का कहना था कि सर्वर फेल है. परीक्षा स्थगित हो गयी तो मैसेज उन्हें पहले मिलना चाहिए था, पर कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement