30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सहायक अभियंता, व्याख्याता, प्राचार्य व सहायक वन संरक्षक के 1018 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

पटना : सहायक अभियंता, व्याख्याता, प्राचार्य व सहायक वन संरक्षक के 1018 पदों पर जल्द नियुक्ति होगी. सामान्य प्रशासन विभाग से बीपीएससी को इसके लिए अधियाचना प्राप्त होगयी है. इसके अनुसार लघु जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग में 59 सहायक अभियंता, विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक व महिला पॉलिटेक्निक में […]

पटना : सहायक अभियंता, व्याख्याता, प्राचार्य व सहायक वन संरक्षक के 1018 पदों पर जल्द नियुक्ति होगी. सामान्य प्रशासन विभाग से बीपीएससी को इसके लिए अधियाचना प्राप्त होगयी है. इसके अनुसार लघु जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग में 59 सहायक अभियंता, विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक व महिला पॉलिटेक्निक में 763 व्याख्याता व 25 प्राचार्य और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बिहार वन सेवा की मूल कोटि के सात सहायक वन संरक्षकों की नियुक्ति होगी. अगले दो-चार दिनों में इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जायेगा.
बीपीएससी को प्राप्त हो चुकी है अधियाचना, विज्ञापन एक-दो दिनों में
सहायक अभियंता के रिक्त पद
पद विभाग रिक्तियां
सहायक अभियंता(सिविल) लघु जल संसाधन 18
सहायक अभियंता(यांत्रिक) लघु जल संसाधन 10
सहायक अभियंता(सिविल) पथ निर्माण 31
कुल 59
इंजीनियरिंग कॉलेजों में रिक्तियां
सहायक प्राध्यापक(भूगर्भ शास्त्र) 47
सहायक प्राध्यापक(रसायन) 57
सहायक प्राध्यापक(भौतिकी) 59
सह-प्राध्यापक(लेदर अभियंत्रण/प्राद्याोगिकी ) 01
कुल 164
राजकीय पॉलिटेक्निक /महिला पॉलिटेक्निक में व्याख्याता के रिक्त पद
विषय रिक्तियां
विद्युत(टेक्नोलॉजी/अभियंत्रण) 119
सिविल(टेक्नोलॉजी/अभियंत्रण) 130
अंग्रेजी 28
भौतिकी 27
इलेक्ट्रॉनिक्स (टेक्नोलॉजी/अभियंत्रण) 131
रसायन 29
कंप्यूटर साइंस(टेक्नोलॉजी/अभियंत्रण) 86
गणित 47
यांत्रिक अभियंत्रण 166
कुल 763
सहायक अभियंता व व्याख्याता समेत कई तकनीकी पदों पर नियुक्ति की अधियाचना प्राप्त हुई है. प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जायेगा.
-अमरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, बीपीएससी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें