Advertisement
पटना : दो माह में दौड़ेंगी सीएनजी बसें, मंत्री ने किया ‘चलो’ एप व इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन लॉन्च
पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि बड़े-बड़े शहरों की तरह पटना में भी सीएनजी बसें चलेंगी. अगले दो माह में लगभग 10 बसों का परिचालन शुरू होगा. इससे सुविधा बढ़ने के साथ प्रदूषण में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि राजधानी के बाद हाजीपुर व बिहारशरीफ के लिए भी एक सप्ताह में […]
पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि बड़े-बड़े शहरों की तरह पटना में भी सीएनजी बसें चलेंगी. अगले दो माह में लगभग 10 बसों का परिचालन शुरू होगा. इससे सुविधा बढ़ने के साथ प्रदूषण में कमी आयेगी.
उन्होंने कहा कि राजधानी के बाद हाजीपुर व बिहारशरीफ के लिए भी एक सप्ताह में मंथली पास की शुरुअात हो जायेगी. परिवहन निगम की नगर बस सेवा में मंथली पास, ‘चलो’ एप व इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन का शुभारंभ करते परिवहन मंत्री ने उक्त बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े शहरों में यात्रियों को मिलनेवाली सुविधा देने का बिहार में भी प्रयास हो रहा है. भविष्य में इसमें और बेहतर काम होंगे. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को देश के पैमाने पर खड़ा करने के लिए विकास की लकीर खींचने का काम किया है. परिवहन विभाग केवल राजस्व संग्रहण का जरिया नहीं, बल्कि लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए भी प्रयासरत है.
नगर बस सेवा में रियायत दर पर मंथली पास की सुविधा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. मंत्री ने कॉलेज छात्राओं को ‘चलो’ एप कार्ड भी दिया. ट्रांसजेंडर रेशमा प्रसाद को भी कार्ड मिला. उन्होंने नगर बस सेवा के चार कंडक्टरों को भी सम्मानित किया. परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछले साल तीन मई को 10 नगर बस सेवा की शुरुआत हुई थी.
अभी 110 बसों का परिचालन हो रहा है. ‘चलो’ एप से यात्रियों को सुविधा के साथ किराये में राहत मिलेगी. इस अवसर पर राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, संयुक्त सचिव पंकज कुमार, परिवहन निगम के प्रशासन मुख्य चौधरी अनंत नारायण, ‘चलो’ एप के सीइओ निखिल अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
नगर बस सेवा में मंथली पास शुरू होने से मिलेगी राहत
76 हजार लोगों ने उद्घाटन से पहले किया चलो एप को डाउनलोड
10 रुपये से 3000 रुपये तक का रिचार्ज करवा सकेंगे कार्ड पास धारक
दो प्रकार के पास
ऑल रूट पास – पासधारक को शहर के नौ रूटों में पूरे महीने अनगिनत बार यात्रा करने का अधिकार होगा.
रूट पास – पासधारक को केवल एक रूट में पूरे महीने अनगिनत बार यात्रा करने का अधिकार होगा.
ऑल रूट पास मासिक राशि (Rs )
वर्ग राशि
सामान्य 600
महिला 550
छात्र 500
छात्रा 450
रूट पास की मासिक राशि(रुपये)
मार्ग संख्या कहां से कहां तक राशि
444 पटना हाजीपुर 1200
777 पटना बिहारशरीफ(बक्ख्तियारपुर होकर) 2900
888 पटना बिहटा(आइआइटी तक) 1450
888A पटना बिहटा (इएसआइ तक) 1450
तीन जगहों पर काम करने लगी वीडियो स्क्रीन : नगर बससेवा के अग्रिम मूवमेंट को यात्रियों को दिखाने के लिए शहर में तीन बस स्टॉपेज आयकर गोलंबर, हाइकोर्ट और चिडि़याघर के गेट नंबर एक के पास वीडियो स्क्रीन लगाया गया है जो मंगलवार को उद्घाटन के बाद से काम करने लगा. इसमें आयकर गोलंबर पर दो और बाकी जगहों पर एक एक स्क्रीन लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement