Advertisement
जदयू का आठ से महासदस्यता अभियान, पार्टी कार्यकारिणी की बैठक नौ को
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि पार्टी की सदस्यता का महाअभियान आठ जून से शुरू होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह पार्टी कार्यालय में अपने बूथ के 25 सदस्यों को सदस्यता नवीकरण कराकर पंचायत/वार्ड अध्यक्ष से क्रियाशील […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि पार्टी की सदस्यता का महाअभियान आठ जून से शुरू होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह पार्टी कार्यालय में अपने बूथ के 25 सदस्यों को सदस्यता नवीकरण कराकर पंचायत/वार्ड अध्यक्ष से क्रियाशील सदस्य बनेंगे.
प्रदेश के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता अपने–अपने पंचायत/वार्ड से सदस्यता फाॅर्म प्राप्त कर अपने बूथ के 25 सदस्यों को सदस्यता दिलाकर पंचायत/वार्ड अध्यक्ष के माध्यम से क्रियाशील सदस्य बनेंगे. सिंह सोमवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष, समन्वयक एवं पर्यवेक्षक की संयुक्त बैठककी अध्यक्षता कर रहे थे.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पार्टी में वर्ष 2019-22 (तीन वर्षो) के लिए सदस्यता नवीकरण एवं नये सदस्य बनाये जायेंगे. पांच जुलाई तक सदस्यता अभियान चलेगा. इसके बाद पार्टी का संगठनात्मक चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में कोई सदस्य सदस्यता से वंचित नहीं हो, इसके लिए जिला में समन्वयक एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं.
राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि सदस्यता भर्ती का महाअभियान 8 जून से 5 जुलाई तक चलेगा. पंचायत से प्रखंड होते हुए जिला इकाई को सदस्यता शुल्क के साथ सदस्यता रसीद जमा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई होगी. जिला इकाई सूची को अद्यतन कर 19 जुलाई को अपने-अपने जिला में सूची प्रकाशित कर देगी. प्रकाशन के बाद कोई संशोधन प्राप्त होता होगा, तो संशोधित सूची 26 जुलाई तक प्रदेश कार्यालय को समर्पित करेंगे.
बैठक में संजय कुमार सिंह गांधी जी, डाॅ नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, परमहंस कुमार, चन्दन कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने भी अपना विचार रखे. लोकसभा चुनाव में एनडीए एवं पार्टी की अपार सफलता के लिए प्रदेशवासियों के साथ पार्टी एवं गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के प्रति आभार प्रकट किया गया तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी गयी.बैठक के अंत में पार्टी की पूर्व विधायक स्व नीता चौधरी के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया.
पार्टी कार्यकारिणी की बैठक नौ को
नयी दिल्ली : जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नौ जून को पटना में होगी. केंद्र की राजग सरकार में जदयू द्वारा एक मंत्री पद के ‘सांकेतिक प्रतिनिधित्व’ की पेशकश ठुकराने के बाद यह बैठक होने वाली है.
जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इसलिए हो रही है कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक सांगठनिक चुनावों व अन्य प्रक्रियाओं को अक्तूबर तक पूरा करना है. उन्होंने कहा कि इसे ज्यादा राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.
हालांकि जदयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी दलों के साथ किसी भी तरह के मतभेद से इन्कार किया है, लेकिन हाल में अपनी सरकार में अपनी ही पार्टी के आठ विधायकों को शामिल करने और भाजपा के किसी भी विधायक को शामिल नहीं करने के उनके निर्णय से कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों दलों के बीच खटास आ गयी है. त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा नीत एनडीए का हिस्सा है और रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement