पटना : बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू की पूर्व विधायक नीता चौधरी का नयी दिल्ली स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को निधन हो गया. 62 वर्षीय नीता 27 मई को रसोई गैस जलाने के क्रम में अचानक आग लग जाने से अपने पति मेवालाल चौधरी के साथ बुरी तरह झुलस गयी थीं. उन्हें 28 मई को एयर एंबुलेंस से नई दिल्ली भेजा गया था.
मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी की पूर्व विधायक नीता के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि नीता चौधरी पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता थीं. उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि समाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. नीता के पति मेवालाल तारापुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में जदयू के विधायक हैं.