23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लू से बचाव के लिए मजदूरों के काम के समय में हो बदलाव

पटना : बिहार में बढ़ी गर्मी और लू को देखते हुए शुक्रवार को आपदा विभाग ने सभी विभाग को पत्र के माध्यम से कुछ बदलाव करने की अपील की है. श्रम विभाग को लू से बचाव के लिए मजदूरों के कार्य अवधि को लचीला करने को कहा गया है. मजदूरों को दिन के काम करने […]

पटना : बिहार में बढ़ी गर्मी और लू को देखते हुए शुक्रवार को आपदा विभाग ने सभी विभाग को पत्र के माध्यम से कुछ बदलाव करने की अपील की है. श्रम विभाग को लू से बचाव के लिए मजदूरों के कार्य अवधि को लचीला करने को कहा गया है. मजदूरों को दिन के काम करने की अवधि को सुबह छह बजे से 11 बजे और दोपहर 3:30 बजे से 6:30 बजे तक निर्धारित करने की सलाह दी गयी है.

आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि लू से लोगों व जानवरों को बचाने के लिए अपेक्षित कदम उठा जाये, ताकि जन-जीवन लू से प्रभावित नहीं हो और कोई बीमारी नहीं पड़े.

कार्य स्थल पर पेयजल की व्यवस्था और लू लगने पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होनी चाहिए. खुले में काम करने वाले, भवन बनाने वाले तथा कल-कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए पेयजल, आइस पैड की व्यवस्था के साथ शेड की भी व्यवस्था करायी जाये. साथ ही लू से बचाव के लिए औद्योगिक मजदूरों एवं अन्य मजदूरों के बीच जागरूकता कैंप लगवाया जाये.
लू चलने की अवधि में वाहनों का परिचालन कम से कम करना चाहिए. 11 बजे से 3:30 बजे तक सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों के परिचालन को नियंत्रित किया जा सकता है.
निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाये और ढीले तारों को ठीक किया जाये.
जीव उदयानों में जानवरों के लिए पानी और जानवरों के पिंजड़ों को ठंडा रखने की पूरी व्यवस्था की जाये.
अस्पतालों, आंगनबाड़ी केंद्र, पीएचसी में ओआरएस एवं संबंधित दवा रहे, ताकि हर व्यक्ति का इलाज हो पाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel