पंजाब/पटना :पंजाबमें कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी गांव में 55 साल के शख्स ने मंगलवार को तीन साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया. बच्ची का पिता जब सो रहा था तब आरोपी बच्ची को लालच देकर उसे उसके घर से बाहर ले गया था. एसएचओ विक्रमजीत सिंह ने कहा कि बच्ची बिहार के एक प्रवासी मजदूर की बेटी है.
आरोपी गणेश ने उसे सुबह किसी चीज का लालच दिया और फिर उसे घर से बाहर ले गया. सिंह ने कहा कि आरोपी बच्ची को लेकर पड़ोस में अपने घर ले गया और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि बच्ची की चीख सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उसे बचाया तथा आरोपी को पकड़ लिया. सिंह ने बताया कि गणेश तमिलनाडु का रहने वाला है. उसके खिलाफ पोक्सो कानून सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.