31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे के 40 में से 38 सांसद हैं करोड़पति

पटना : पैसे के मामले में राज्य की महिला सांसदों ने पुरुषों को पछाड़ दिया है. तीनों महिला सांसद करोड़पति हैं. इतना ही नहीं राज्य की सबसे अमीर सांसद में पहले नंबर पर वैशाली की वीणा सिंह हैं तो दूसरे नंबर पर शिवहर की रमा देवी. राज्य के 40 में से 38 सांसद करोड़पति हैं […]

पटना : पैसे के मामले में राज्य की महिला सांसदों ने पुरुषों को पछाड़ दिया है. तीनों महिला सांसद करोड़पति हैं. इतना ही नहीं राज्य की सबसे अमीर सांसद में पहले नंबर पर वैशाली की वीणा सिंह हैं तो दूसरे नंबर पर शिवहर की रमा देवी. राज्य के 40 में से 38 सांसद करोड़पति हैं .

सिर्फ दो सांसद भागलपुर के अजय मंडल और अररिया के प्रदीप सिंह लखपति हैं. लोकसभा चुनाव में राज्य में 202 उम्मीदवार करोड़पति थे. पहले चरण में 15, दूसरे चरण में 21, तीसरे में 28, चौथे में 13, पांचवें में 24, छठे चरण में और सांतवे चरण 57 प्रत्याशी करोड़पति थे.

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सबसे अमीर सांसद में वैशाली से जीती जदयू की वीणा सिंह हैं. इनकी संपत्ति 33.92 करोड़ से अधिक है. इसके बाद नंबर आता है शिवहर से जीती भाजपा की रमा देवी. इनकी संपत्ति 32 करोड़ से अधिक है. पश्चिमी चंपारण से भाजपा की टिकट पर जीते संजय जायसवाल का. ये 19.94 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उजियारपुर से दुसरी बार सांसद बने नित्यानंद राय 18.70 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. औरंगाबाद के सांसद भाजपा के सुशील कुमार सिंह का. ये 16.78 करोड़ से अधिक के मालिक हैं. गया से जदयू की टिकट पर जीते विजय कुमार 1.27 करोड़, नवादा से लोजपा की टिकट पर चुनाव जीते चंदन सिंह 17.67 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. जमुई से दोबारा सांसद बने चिराग पासवान 1.84 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. चिराग लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें