पटना : स्मार्ट सिटी योजना के तहत रिवर फ्रंट पर एक डच वास्तुकला आधारित कैफेटेरिया का निर्माण किया जाये. इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार करने के लिए नगर निगम की ओर से जल्द ही निविदा जारी की जायेगी. स्मार्ट सिटी की पीआरओ हर्षिता ने बताया कि पटना विवि के कई भवन डच वास्तुकला से प्रभावित हैं. इस पर एक करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.
रिवर फ्रंट पर बनेगा डच कैफेटेरिया
पटना : स्मार्ट सिटी योजना के तहत रिवर फ्रंट पर एक डच वास्तुकला आधारित कैफेटेरिया का निर्माण किया जाये. इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार करने के लिए नगर निगम की ओर से जल्द ही निविदा जारी की जायेगी. स्मार्ट सिटी की पीआरओ हर्षिता ने बताया कि पटना विवि के कई भवन डच वास्तुकला से प्रभावित […]
बांकीपुर बस डिपो को नहीं किया जायेगा विकसित
स्मार्ट सिटी के तहत चयनित दस योजनाओं को छोड़ा जा रहा है. स्मार्ट सिटी की पीआरओ हर्षिता ने बताया कि इनमें से कुछ योजनाएं पहले से चल रही हैं, जबकि कुछ योजनाओं पर जमीन या अन्य तकनीकी पेच हैं.
इसमें मॉड्युलर शौचालय, बांकीपुर बस स्टैंड को विकसित करने की योजना, यूनिफार्म बैनर से लेकर अन्य योजनाएं छोड़ी जा रही हैं. बांकीपुर बस स्टैंड पर्यटन विभाग की संपत्ति होने के कारण, वहां पहले से कोई अन्य विभागीय योजना है. वहीं इसके बदले स्मार्ट सिटी में छह योजनाओं को जोड़ा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement