15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएमसीएच में वाटर कूलर में आ रहा था करेंट, पानी लेने गये युवक की मौत

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को दोपहर लगभग तीन बजे भर्ती मरीज को देखने आये युवक को वाटर कूलर से पानी लेना महंगा पड़ गया. कूलर में आ रहे करेंट से युवक की मौत हो गयी. इससे गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस से […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को दोपहर लगभग तीन बजे भर्ती मरीज को देखने आये युवक को वाटर कूलर से पानी लेना महंगा पड़ गया. कूलर में आ रहे करेंट से युवक की मौत हो गयी. इससे गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस से भी परिजनों की तीखी झड़प हुई. बताया जाता है कि वैशाली के राजापाकड़, महुआ निवासी विशुनदेव राय का 24 वर्षीय पुत्र विक्की राम अस्पताल की आइसीयू में भर्ती हाजीपुर के नारायणपुर निवासी साढ़ू गणेश कुमार दास की मां सुशीला देवी को देखने पत्नी व बच्चों के साथ खाना लेकर आया था.

महिला को सर्जरी विभाग में डॉ एनके सिन्हा की यूनिट में 20 मई को भर्ती कराया गया था. जहां महिला का मंगलवार को आॅपरेशन हुआ था. इसी दरम्यान जब विक्की दोपहर में खाना खाने के बाद लगभग तीन बजे के आसपास में आइसीयू के बाहर में लगे वाटर कूलर से पीने के लिए पानी लेने गया. इसी दौरान वाटर कूलर में आ रहे करेंट की चपेट में वह आ गया.
हालांकि, वहां पर उपस्थित लोगों ने कूलर की लाइन काट उसे इमरजेंसी में लेकर गये, पर उसकी मौत हो चुकी थी. युवक की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा आरंभ कर दिया. परिजनों के उग्र तेवर व लोगों की भीड़ के बाद अस्पताल के गार्ड के साथ-साथ आलमगंज थाने की पुलिस भी पहुंची.
इसके बाद काफी देर तक हंगामा कर रहे परिजनों को समझाने व मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने का आग्रह अस्पताल प्रशासन की ओर से किया जाता रहा, लेकिन परिवार के सदस्य मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
आलमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत की गयी है. कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने को कहा है. अस्पताल के गार्ड व कर्मियों का कहना है कि वाटर कूलर में बीते एक सप्ताह से करेंट आ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें