14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में ईवीएम बदलने जाने की अफवाह के बाद गरमायी सियासत, विपक्ष ने उठाये सवाल, ईवीएम पर नीतीश बोले…

पटना : छपरा में ईवीएम बॉक्स लदी गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार में सियासत गरमा गयी है. ईवीएम बॉक्स लदे वाहन की खबर के बाद छपरा में भी सोमवार की देर रात तक हड़कंप मचा रहा. सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद विपक्ष ने ईवीएम बदले जाने […]

पटना : छपरा में ईवीएम बॉक्स लदी गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार में सियासत गरमा गयी है. ईवीएम बॉक्स लदे वाहन की खबर के बाद छपरा में भी सोमवार की देर रात तक हड़कंप मचा रहा. सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद विपक्ष ने ईवीएम बदले जाने का आरोप लगाया है. वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि मतदान कर्मियों को ट्रेंनिग देने के लिए सदर प्रखंड स्थित वेयरहाउस से ईवीएम को ट्रेंनिग सेंटर लाया गया था. सोशल मीडिया पर बिना किसी पुष्टि के ही तस्वीर आने के बाद बिहार में सियासत गरमा गयी. महागठबंधन के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईवीएम बदलने के मामले में सीधे तौर पर स्थानीय प्रशासन और चुनाव आयोग को निशाने पर ले लिया. हालांकि, मामला पूरी तरह निराधार साबित हुआ. जिला प्रशासन तथा राजद प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता की पुष्टि के बाद सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाह पर विराम लग गया.

क्या है मामला?

छपरा में सोमवार की शाम को ईवीएम से लदे वाहन को रोके जाने और उसे बदलने की आशंका को लेकर अफवाहें उठने लगी थी. सोशल मीडिया में तस्वीर के वायरल होते ही प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों में भी बेचैनी बढ़ने लगी. मिली जानकारी के अनुसार, शहर के एलएनबी हाईस्कूल में मतदान कर्मियों को ट्रेंनिग देने के लिए सदर प्रखंड स्थित वेयरहाउस से ईवीएम को ट्रेंनिग सेंटर लाया गया था. ट्रेंनिग के बाद ईवीएम को एक वाहन में लोड कर वापस वेयर हाउस में जमा करने के लिए ले जाया जा रहा था. इसी बीच, आरजेडी कार्यकर्ताओं ने ईवीएम लदे वाहन को रास्ते मे रोक लिया और ईवीएम बदले जाने की आशंका जताते हुए तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाद में आरजेडी प्रत्याशी चंद्रिका राय के चुनाव अभिकर्ता डॉ लालबाबू यादव वेयर हाउस पहुंचे और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ अवलोकन किया. उनकी संतुष्टि के बाद मामला शांत हुआ.

विपक्ष ने उठाये सवाल, मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

सोशल मीडिया में ईवीएम बदले जाने की सूचना और तस्वीर के वायरल होने के बाद विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया. ईवीएम पर उठाये जा रहे सवाल के बीच आरजेडी ने ट्वीट किया, फिर पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर दिया. सोमवार की देर शाम के बाद सुलग रहे सवालों के बाद मंगलवार को आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने ट्वीट कर दिया. राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘देशभर के स्ट्रांग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है. ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है. ये कहां से आ रही है, कहां जा रही है? कब, क्यों, कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है? चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए.’ इससे पहले तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा था कि ‘ईवीएम के अचानक आंदोलन के दृश्य और दावे पूरे उत्तर भारत में देखे गये हैं! ऐसा क्यों है? कौन इन ईवीएम को ले जा रहा है? इस अभ्यास का उद्देश्य क्या है? किसी भी भ्रम और गलत धारणा से बचने के लिए, चुनाव आयोग को बयान जारी करना चाहिए.’

विपक्ष के हमले के बाद एनडीए की डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ईवीएम पर सवाल फर्जी हैं. ईवीएम की शुरुआत के बाद, चुनाव पारदर्शी हो गये हैं. यह एक ऐसी तकनीक है, जिस पर कई बार सवाल उठाये गये हैं और चुनाव आयोग द्वारा जवाब दिया गया है. चुनाव हारनेवाले गुट का कहना है कि चुनाव में विसंगतियां थीं. यह नया नहीं है.’

आरसीपी सिंह बोले- विपक्ष रो रहा ईवीएम का रोना

जेडीयू के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने विपक्षी एकता के प्रयासों पर करारा व्यंग्य किया है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को कंफ्यूज बताते हुए कहा कि विपक्ष की दाल गलने वाली नहीं है. इसीलिए ईवीएम का रोना रोया जा रहा है. उन्होंने चंद्रबाबू नायडू पर व्यंग्य करते हुए कहा कि जब उन्हें 2014 के चुनाव में बहुमत मिला था, तब ईवीएम ठीक था, तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी तब ईवीएम ठीक था और आज जब जमीन खिसक रही है, तब ईवीएम के बहाने अपनी नाकामियों और नकारेपन को छिपाने का प्रयास हो रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आयोजित डिनर में दिल्ली जाने से पहले पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता की हवा निकल गयी है और महागठबंधन धराशायी हो चुका है. उन्होंने कहा कि एनडीए को स्पष्ट जनादेश मिलेगा और 300 से अधिक सीटों के साथ मजबूत सरकार जनता के आशीर्वाद से बनेगी. दिल्ली में अमित शाह द्वारा आयोजित भोज में शामिल होने के लिए जा रहे आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि केंद्र और प्रदेश में एक सरकार रहेगी और बिहार का विकास मजबूती के साथ होगा. उन्होंने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया और कहा कि बिहार में नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान के नेतृत्व के साथ बिहार की जनता मजबूती के साथ खड़ी है. दिल्ली में आयोजित भोज के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसे सामान्य शिष्टाचार बताया और कहा कि एक साथ बैठकर चुनाव के अनुभवों तथा आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. विपक्ष के एनडीए द्वारा तोड़फोड़ की कोशिशों के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की कोई जरूरत ही नहीं है, जब एनडीए को स्पष्ट जनादेश मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें