पटना : राज्य में रविवार को होने वाले सातवें चरण के लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जदयू ने अपना दम लगा दिया है. जदयू के करीब डेढ़ लाख सक्रिय सदस्य चुनाव अभियान में लगे हैं. वहीं शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताअों ने जनसंपर्क अभियान में वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी लोगों को दी.
Advertisement
बिहार में कल होने वाला है सातवें चरण का चुनाव, एनडीए की जीत को जदयू ने लगाया दम
पटना : राज्य में रविवार को होने वाले सातवें चरण के लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जदयू ने अपना दम लगा दिया है. जदयू के करीब डेढ़ लाख सक्रिय सदस्य चुनाव अभियान में लगे हैं. वहीं शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताअों ने जनसंपर्क […]
चुनाव के लिए सभी सीटों पर बूथ स्तर पर पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वहीं वरिष्ठ नेताओं को इसकी मॉनीटरिंग और भाजपा व लोजपा नेताओं के साथ को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
इस चरण के चुनाव में चार केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं. जदयू के प्रत्याशी तीन सीटों नालंदा, जहानाबाद और काराकाट में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं भाजपा के प्रत्याशी पाटलिपुत्र, पटना साहिब, आरा, बक्सर और सासाराम लोकसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में हैं.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रवार को पाटलिपुत्र, पटना साहिब और जहानाबाद के लोकसभा क्षेत्रों में चार जनसभाएं हुई हैं. वहीं गुरुवार को रामविलास पासवान और सुशील कुमार मोदी के साथ उनकी बक्सर, काराकाट, जहानाबाद और नालंदा लोकसभा क्षेत्रों में सभाएं हुयीं. इसके साथ ही जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी ने लगातार नालंदा, जहानाबाद, और काराकाट में जनसंपर्क अभियान चलाया.
कौन कहां से उम्मीदवार
नालंदा सीट पर जदयू के कौशलेंद्र कुमार का मुकाबला हम के अशोक चंद्रवंशी से है. काराकाट में रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा और जदयू के महाबली सिंह के बीच लड़ाई है. पिछली बार उपेंद्र कुशवाहा यहां से जीते थे. जहानाबाद में पिछली बार रालोसपा से अरुण कुमार चुनाव जीते थे.
इस बार वे रालोसपा (सेकुलर) से खड़े हैं. वहीं जदयू के चंदेश्वर कुमार चंद्रवंशी और राजद के सुरेंद्र यादव मैदान में हैं. पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से है.
पाटलिपुत्र में भाजपा के रामकृपाल यादव और राजद से मीसा भारती आमने-सामने हैं. सासाराम में कांग्रेस की मीरा कुमार और भाजपा के छेदी पासवान के बीच मुख्य मुकाबला है. बक्सर में भी भाजपा के अश्विनी चौबे और राजद के जगदानंद सिंह फिर आमने-सामने हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement