18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच-पांच बूथों की वीवीपैट की पर्चियों की होगी गिनती

पटना : लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बुधवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बताया कि हर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा के पांच-पांच बूथों की वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जायेगी. इन पर्चियों का मिलान कंट्रोल यूनिट से किया जायेगा. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस […]

पटना : लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बुधवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बताया कि हर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा के पांच-पांच बूथों की वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जायेगी. इन पर्चियों का मिलान कंट्रोल यूनिट से किया जायेगा.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया के लिए पूरी काउंटिंग खत्म होने के बाद हर एक विधानसभा के काउंटिंग हॉल में एक लॉटरी के माध्यम से पांच मतदान केंद्रों को चुना जायेगा. जिनकी वीवीपैट की गिनती का मिलान कंट्रोल यूनिट के नंबर से किया जायेगा.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया था. इसमें जिलाधिकारी, सभी निर्वाचन विभाग के रिटर्निंग ऑफिसर्स, डिस्ट्रिक्ट इनफॉर्मेटिक ऑफिसर, आईटी मैनेजर समेत कई पदाधिकारी शािमल हुए.
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रिटायर्ड आइएएस अधिकारी भुंवर लाल और सर्विस वोटर्स के लिए प्राप्त इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल के विशेषज्ञ सक्षम एवं राज्यस्तर के सीइओ, दोनों एडिनशल सीइओ भी उपस्थित थे.
सर्विस वोटर्स के इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए और जनरल इवीएम से वोट की काउंटिंग के लिए ट्रेनिंग दी गयी. सर्विस वोटर्स के इलेक्ट्रॉनिक काउंटिंग के संदर्भ में सिंह ने बताया कि डिफेंस पर्सनेल के लिए इस बार इलेक्ट्रॉनिकली वोटिंग की प्रक्रिया निर्धारित हुई है.
इसमें एक टचअप बटन से वोटिंग होनी है, जिसमें डिफेंस पर्सनेल वोटर्स अपने वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से डाउनलोड कर प्रिंट निकाल कर अपना वोट रजिस्टर्ड करेंगे. इधर, केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार कैडर के 25 आइएएस अधिकारियों को मतगणना प्रेक्षक बनाया है. इससे पहले 49 आइएएस अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें