विशाल कुमार, नवादा नगर : मगध की राजनीति में नवादा हमेशा से अपनी एक विशेष पहचान रखता आया है. इस संसदीय क्षेत्र को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक हमेशा संवेदनशीलता रही है. यहां पहले चरण में ही मतदान संपन्न हो चुका है. अब 23 को मतगणना है, ऐसे में चर्चाओं का दौर चरम पर है. अहले सुबह से लेकर देर शाम तक चौक-चौराहों, चाय व पान की दुकानों पर लोग अपना पक्ष जाहिर कर रहे हैं.
बुधवार की सुबह करीब सात बजे थे. प्रजातंत्र चौक की एक चाय दुकान पर लोगों का एक ग्रुप चर्चाओं में मशगूल था. यहीं न्यू एरिया के भोला सिंह भी थे. चाय पीते-पीते सिंह ने जातिगत समीकरण को मिलाते हुए एनडीए की जीत का दावा किया, लेकिन उनके पास ही खड़े राघव कुमार ने उनकी बात को काटा और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दे उठाते हुए कहा कि इस बार एनडीए की राह कठिन होगी.
राघव कुमार को उनके पास खड़े दुकानदार सुनील कुमार का भी समर्थन मिला, पर रमेश कुमार रवि ने इनकी बात को काटते हुए कहा कि देश को मिली-जुली नहीं, बल्कि सशक्त सरकार की जरूरत है, जो नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं. ऐसा ही माहौल भगत सिंह चौक पर यादव जी की चाय दुकान पर भी था. यहां अधिकतर लोगों का मत था कि इस बार महागठबंधन बाजी मार लेगा. धरम की चाय दुकान पर भी चुनावी चर्चा जोरों पर थी. दुकान में बैठे मो जमाल कहते हैं कि कम वोट प्रतिशत से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है.