21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आइटीआइ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भाषा की परीक्षा आज

पटना : आइटीआइ में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण तथा द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए एकदिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा (हिंदी एवं अंग्रेजी) 2019 बुधवार 15 मई को होगी. इसके लिए राज्य के प्रमंडलीय मुख्यालयों के जिलों में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें […]

पटना : आइटीआइ में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण तथा द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए एकदिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा (हिंदी एवं अंग्रेजी) 2019 बुधवार 15 मई को होगी.
इसके लिए राज्य के प्रमंडलीय मुख्यालयों के जिलों में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें पूरे राज्य से फॉर्म भरने वाले 5,537 परीक्षार्थी बैठेंगे. परीक्षा के लिए पटना जिले में तीन परीक्षा केंद्र मिलर स्कूल, पीएन एंग्लो व राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर में बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर कुल 1,304 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
विधि-व्यवस्था व सुरक्षा को देखते हुए पटना सदर एसडीओ कुमारी अनुपम ने तीनों केंद्रों के आस-पास 200 गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. दस मिनट पूर्व तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित होगा. प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी नहीं ले जाना है.
दो पालियों में होगी परीक्षा : प्रथम पाली में हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. हिंदी विषय की परीक्षा में 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ तथा 50 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें