Advertisement
पटना : मुख्य चुनाव अधिकारी से मिले संजय जायसवाल
पटना : पश्चिमी चंपारण लोकसभा से वर्तमान सांसद और इसी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल ने मंगलवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) से मुलाकात की. उन्होंने छठे चरण के चुनाव के दौरान अपने साथ हुई उपद्रव और लोगों की तरफ से घेराव की घटना से संबंधित लिखित शिकायत सीइओ से की है. […]
पटना : पश्चिमी चंपारण लोकसभा से वर्तमान सांसद और इसी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल ने मंगलवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) से मुलाकात की.
उन्होंने छठे चरण के चुनाव के दौरान अपने साथ हुई उपद्रव और लोगों की तरफ से घेराव की घटना से संबंधित लिखित शिकायत सीइओ से की है. इस संबंध में अपर चुनाव अधिकारी संजय कुमार सिंह ने चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चुनाव आयोग अपने स्तर से भी करायेगा. सांसद की तरफ से की गयी शिकायत में संबंधित डीएम और एसपी पर भी आरोप लगाये गये हैं. इसमें कहा गया है कि घटना की सूचना देने के बाद भी एसपी मौके पर नहीं आये.
इस पूरे मामले और आरोप की जांच चुनाव आयोग अपने स्तर से भी करायेगा. जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस घटना में अब तक तीन एफआइआर हो चुकी है. एक एफआइआर स्थानीय व्यक्ति शेख सैयद की तरफ से दर्ज करवायी गयी है. इसमें सांसद संजय जायसवाल समेत श्याम बिहारी प्रसाद को नामजद और 100 अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दूसरी एफआइआर प्रशासन ने पूरी घटना को लेकर दर्ज करायी है. इसमें किसी को नामजद अभियुक्त नहीं बनाया गया है.
तीसरी एफआइआर संजय जायसवाल की तरफ से करायी गयी है, जिसमें 12 नामजद के अलावा 100 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. सांसद ने सीइओ को जो लिखित शिकायत दी है, उसमें नरकटिया क्षेत्र के बूथ संख्या 162 और 163 पर हुए उपद्रव को लेकर उनकी तरफ से दर्ज करायी गयी एफआइआर की कॉपी भी संलग्न की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement