27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोकसभा चुनाव : जानें चुनाव में नेताओं की रूटीन, छह घंटे की नींद, बाहर का खाना नहीं और नहीं पीते ठंडा पानी

कृष्ण पटना : लोकसभा चुनाव में मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने को सुबह से देर शाम तक चुनाव प्रचार में लगे नेताओं की दिनचर्या भी बदल गयी है. भीषणगर्मी के बीच राज्य में चुनावी दौरे में लगभग सभी नेता सुबह से देर रात तक व्यस्त हैं. ऐसे में राजनीतिक गतिशीलता बनाये रखने को राज्य के […]

कृष्ण
पटना : लोकसभा चुनाव में मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने को सुबह से देर शाम तक चुनाव प्रचार में लगे नेताओं की दिनचर्या भी बदल गयी है. भीषणगर्मी के बीच राज्य में चुनावी दौरे में लगभग सभी नेता सुबह से देर रात तक व्यस्त हैं. ऐसे में राजनीतिक गतिशीलता बनाये रखने को राज्य के कुछ बड़े नेताओं में एक बात सामान्य दिखी है कि गर्मी के मौसम में भी ठंडा पानी नहीं पीते हैं.
सामान्य पानी ही पीते हैं. घर का बना हल्का खाना ही खाते हैं. बाहर के खाने से परहेज करते हैं और सामान्य रूप से छह से सात घंटे का नींद लेते हैं. एक रिपोर्ट
नीतीश कुमार : सुबह 5 बजे जगना और रात 11 बजे सोने चले जाना
– सुबह 5 बजे: जगने के बाद टहलना और योग, चाय पीकर अखबार पढ़ना, लोगों से फोन पर बातचीत, स्नान, पूजा
– सुबह 9:30-10 बजे: नाश्ता-चूड़ा-दही या रोटी-हरी सब्जी, पपीता
– सुबह 10:30: एयरपोर्ट पहुंचकर हेलीकॉप्टर से चुनावी दौरे में, साथ में सादा पानी और दिन के खाने में चार दाल भरी पूड़ी, चुनावी सभास्थल पर केवल चाय
– शाम 6-6:30 बजे: पटना वापस लौटने पर नाश्ते में चना और चूड़ा भुजा व चाय, इसके बाद मुख्यमंत्री आवास मिलने आये लोगों से बातचीत, चुनावी चर्चा
– रात 9:30 बजे: रात के भोजन में सादी रोटी, चावल, दाल, सब्जी और सलाद
– रात 10:30 से 11 बजे के बीच सोने चले जाना.
रामविलास : चार-पांच सभाओं को संबोधित करना
– सुबह 7-7:30 बजे : जगना, एक घंटा योगा, स्नान, पूजा
– 8.30-9 बजे: नाश्ता-रोटी-सब्जी या पोहा
– 9-10 बजे: आवास पर पहुंचे लोगों से मिलना
– 10:30-11 बजे: चुनाव प्रचार के लिए निकलना, प्रतिदिन चार-पांच सभाओं को संबोधित करना
– शाम 6 से रात 9
बजे: प्रचार से वापस
लौटने पर हल्का नाश्ता, फल, सहयोगियों से चुनावी चर्चा
– रात 9 से 9:30 बजे: रात का खाना-रोटी-हरी सब्जी
– रात 10-10.30 बजे : सोने चले जाना.
सुशील मोदी : चुनाव सभा के साथ रोड शो भी करना, दिनचर्या में व्यायाम भी
– सुबह 5.30-6 बजे: जगना
– 6.30-8 बजे: योग-व्यायाम, स्नान, पूजा
– 8 बजे: नाश्ता- अंकुरित मूंग, चना और पपीता
– 9-9.30 बजे: एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से चुनावी दौरे के लिए रवाना, प्रतिदिन दो-तीन चुनावी सभा और दो रोड शो, दोपहर के खाने में चार सादी रोटी और हरी सब्जी या भुजिया साथ ले जाते हैं
– 6.30-8.30 बजे: घर वापस लौटकर भुजा हुआ मखाना और ग्रीन टी लेने के बाद सहयोगियों से राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा, अगले दिन की प्लानिंग
– रात 9-9.30: रात के खाने में सादी रोटी और हरी सब्जी
10-10.30: सोने के लिए चले जाना
तेजस्वी यादव : हेलीकॉप्टर में ही स्नैक्स, सैंडविच या रोल लेते हैं
– सुबह 6.30-7.30: जगना, चाय पीते हुए अखबार पढ़ना, आवास पर आये लोगों से मिलना, स्नान के बाद नाश्ते में फ्रूट सलाद, नारियल पानी
– 10.30 बजे: पटना एयरपोर्ट से दौरे के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना, हेलीकॉप्टर में ही स्नैक्स, सैंडविच या रोल लेते हैं. वे सादा पानी पीते हैं. दोपहर के भोजन में सत्तू और छाछ वगैरह साथ में ही रखते हैं. सभाओं में केवल चाय और पानी ही लेते हैं.
– शाम 6-6.30: चुनावी दौरे से लौटने के बाद करीब साढ़े सात बजे तक लोगों से मिलते हैं.
– शाम 7.30 बजे: रात का खाना चावल, रोटी-सब्जी, कभी-कभी दूध पीते हैं व मीट, मुर्गा और मछली खाते हैं.
– रात 12-12.30: सोने. चले जाते हैं.
मदन मोहन : रात के खाने में रोटी-सब्जी, कभी-कभी चिकन-मछली
– सुबह 5-8 बजे: जगना, योग करने के बाद चाय पीकर अखबार पढ़ना, लोगों से मिलना
– 8:30-9:30 बजे: स्नान और पूजा
– 10 बजे: नाश्ते में दूध और कॉर्न फ्लैक्स या दही-चूड़ा लेने के बाद चुनावी दौरे में रवाना, चुनावी दौरे में ही बिस्कुट और फल लेना
दोपहर दो बजे: दोपहर का भोजन-रोटी, चावल, दाल, सब्जी, सलाद
– शाम 6-9 बजे: वापस लौटने पर चूड़ा भूजा, फल और चाय लेने के बाद दिनभर की गतिविधि पर बातचीत
– रात 10 बजे: रोटी-सब्जी, कभी-कभी चिकन और मछली
10.30 से 11 बजे: सोने चले जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें