15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : …..जब ”शत्रु ” के मुहल्ले से निकला अमित शाह का रोड-शो, भाजपामय हुआ शहर

पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी अध्यक्ष ने मांगे वोट भूपेंद्र, सुशील मोदी, नित्यानंद सहित बड़े नेता हुए शामिल पटना : पटना साहिब संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थन में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो किया. यह रोड शो कदमकुआं बुद्ध मूर्ति से […]

पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी अध्यक्ष ने मांगे वोट
भूपेंद्र, सुशील मोदी, नित्यानंद सहित बड़े नेता हुए शामिल
पटना : पटना साहिब संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थन में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो किया. यह रोड शो कदमकुआं बुद्ध मूर्ति से शुरू होकर बारी पथ, बाकरगंज होते हुए कारगिल चौक पर समाप्त हुआ. शाम करीब सवा छह बजे शुरू हुए रोड शो को लगभग डेढ़ किमी की दूरी तय करने में पौने दो घंटे का समय लगा.
इस दौरान जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया गया. शाह की सवारी से पूरा शहर भाजपामय दिखा. राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन और नगाड़ों की थाप पर सैकड़ों समर्थकों की उपस्थिति में अमित शाह ने रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगे. पत्रकारों से बातचीत में अमित शाह ने दावा किया कि रविशंकर भारी मतों से जीतेंगे. बिहार में एनडीए की लहर है. एनडीए की स्थिति काफी अच्छी है.
डीजे के साथ ढोल व नगाड़ों ने बनाया माहौल : रोड शो को शहर के विभिन्न संगठनों का भी समर्थन मिला. यह संगठन रास्ते में मंच लगा कर माइक से जयकारे और फूलों की वर्षा कर रहे थे.
इस दौरान पूरा मार्ग बैनर-पोस्टरों से पटा रहा. डीजे के अलावा ढोल व नगाड़ों की थाप रोड-शो का माहौल बना रहे थे. पूरे रास्ते कहीं कपड़े का हाथी बनाकर, कही मंच से राष्ट्रभक्ति के गीत गाकर, कहीं हवा में फूल फेंक कर समर्थकों ने पूरा माहौल बना दिया था. करीब सात बज कर 55 मिनट पर रैली का समापन कारगिल चौक पर हुआ. रोड शो से पहले अमित शाह कदमकुआं के जगत नारायण रोड स्थित लोकनायक स्व जयप्रकाश नारायण के आवास जेपी चर्खा समिति पहुंचे और जेपी के तैल चित्र पर फूल चढ़ा कर उनका आशीर्वाद लिया.
‘शत्रु ‘ के मुहल्ले से निकला रोड-शो
अमित शाह का रोड-शो कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के पैतृक आवास कदमकुआं के समीप शिव शक्ति मंदिर से शुरू हुआ. इस दौरान उनके साथ भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पहली पंक्ति में खड़े दिखे.
दूसरी पंक्ति में प्रदेश भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित स्थानीय विधायक अरुण सिन्हा, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया के अलावा सीपी ठाकुर, संजय मयुख आदि रहे. चार गाड़ियों के काफिले के बीच में चल रहे अमित शाह ने हाथ हिला कर सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकारा. उनको देखने के लिए सड़क के दोनों छोर के साथ ही बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel