पटना : चुनाव बाद मतों की गिनती के दौरान बिहार की सीटों पर भी देरी हो सकती है. यहां कई लोकसभा सीटों पर एक से अधिक इवीएम का उपयोग करना पड़ा है. अकेले छठे चरण के चुनाव में लोकसभा की आठ में से चार सीटों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो इवीएम लगायी जायेंगी. इनमें पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली व सीवान लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.
Advertisement
पटना : बिहार के चुनाव परिणामों के आने में भी हो सकती है देर
पटना : चुनाव बाद मतों की गिनती के दौरान बिहार की सीटों पर भी देरी हो सकती है. यहां कई लोकसभा सीटों पर एक से अधिक इवीएम का उपयोग करना पड़ा है. अकेले छठे चरण के चुनाव में लोकसभा की आठ में से चार सीटों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो इवीएम लगायी जायेंगी. इनमें […]
आयोग ने कहा है कि डाले गये वोट का इवीएम से मिलान को लेकर मतों की गिनती में देरी हो सकती है. ऐसे में बिहार में भी यह प्रक्रिया देर से पूरी हो सकती है. पिछले चुनावों में इवीएम से मतदान होने के कारण दोपहर तक करीब अधिकतर सीटों के परिणाम घोषित कर दिये जाते थे, इस बार देर होने की संभावना जतायी जा रही है.
दरअसल, चुनाव आयोग की नयी व्यवस्था के तहत
लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या 15 से अधिक होने के कारण दो-दो इवीएम लगायी जायेंगी. इस चरण में सभी आठ सीटों पर कुल 127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 16 है. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
छठे चरण की आठ सीटों में से वाल्मीकिनगर में 13, पश्चिम चंपारण में 9, पूर्वी चंपारण में 22, शिवहर में 18, वैशाली में 22, सीवान में 19, महाराजगंज में 11 और गोपालगंज में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
वहीं 2014 में पिछले लोकसभा चुनाव में वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 23, गोपालगंज में 15, सीवान में 14, महाराजगंज में 11, शिवहर में 16, पूर्वी चंपारण में 16, पश्चिम चंपारण में 13 और वाल्मीकिनगर में 15 उम्मीदवार सहित कुल 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
क्या कहता है आयोग
निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों का कहना है कि इवीएम मशीन में नोटा सहित कुल 16 बटन होते हैं. इनमें से 15 बटन उम्मीदवारों के नाम और उनके चुनाव चिह्न के लिए होते हैं. ऐसे में जिन लोकसभा क्षेत्रों में 15 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं वहां दो-दो इवीएम मशीन लगाये जाने का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement