Advertisement
पटना : 10 दिनों से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का काम ठप
पटना : नगर निगम में पिछले 10 दिनों से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का काम ठप है. इससे बड़ी संख्या में लोग अंचल कार्यालय से लेकर मुख्यालय तक का चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो रहे हैं. नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, कंकड़बाग अंचल, पटना सिटी और अजीमाबाद अंचल में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं बनाये जा रहे हैं. […]
पटना : नगर निगम में पिछले 10 दिनों से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का काम ठप है. इससे बड़ी संख्या में लोग अंचल कार्यालय से लेकर मुख्यालय तक का चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो रहे हैं. नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, कंकड़बाग अंचल, पटना सिटी और अजीमाबाद अंचल में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं बनाये जा रहे हैं. इन अंचलों में डाटा ऑपरेटर नहीं है. प्रतिनियुक्ति नहीं होने से आवेदन नहीं लिये जा रहे हैं और न निर्गत हो रहे हैं.
सैकड़ों लोग हो रहे हैं परेशान
सभी अंचलों से रोजाना 250 से 300 जन्म-मृत्यु के आवेदन जमा किये जा रहे थे. लेकिन, वर्तमान में एक भी आवेदन जमा नहीं किये जा रहे हैं. आवेदक जन्म-मृत्यु शाखा के काउंटर पर पहुंचते हैं, जहां काउंटर पर कोई नहीं होता है. लोग मुख्यालय पहुंचते हैं, तो उन्हें अंचलों में भेजा जाता है. रोजाना सैकड़ों लोग परेशान हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement