Advertisement
बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिया फैसला, सभी स्कूलों में दस मई से ही शुरू होगी गर्मी की छुट्टी
पटना : बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों को दस मई से ही गर्मी की छुट्टी करने के निर्देश दिये हैं. डीएम ने कहा है कि बदले मौसम में अब मई माह में ही भीषण गर्मी की शुरुआत हो जाती है, जबकि सरकारी माध्यमिक, प्राथमिक व उच्च […]
पटना : बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों को दस मई से ही गर्मी की छुट्टी करने के निर्देश दिये हैं. डीएम ने कहा है कि बदले मौसम में अब मई माह में ही भीषण गर्मी की शुरुआत हो जाती है, जबकि सरकारी माध्यमिक, प्राथमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में मई के तीसरे सप्ताह व जून के माह में गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत होती है.
वहीं, जून माह में मौसम बदलने लगता है और बारिश की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में डीएम ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया है कि दस मई से ग्रीष्मावकाश की शुरुआत करें व नौ मई को इसकी सूचना अभिभावक को दें. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी निर्देश जारी करने को कहा गया है.
डीएम ने कहा कि दस मई से छुट्टियां शुरू करने के कारण छुट्टियों की संख्या में वृद्धि नहीं की जायेगी. बढ़ती गर्मी को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर कहा कि जिन प्राइवेट स्कूलों में पहले से छुट्टी कर दी गयी है, उन पर आदेश लागू नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement