24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : खाना बनाने के दौरान चिनगारी से लगी आग, बच्ची की मौत

मनेर के मुंजीटोला गांव की घटना मनेर : किता चौहत्तर मध्य पंचायत के मुंजीटोला गांव में सोमवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान अचानक घर में आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग ने करीब एक दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान घर में सो रही दस वर्षीय बच्‍ची की झुलस कर मौत […]

मनेर के मुंजीटोला गांव की घटना
मनेर : किता चौहत्तर मध्य पंचायत के मुंजीटोला गांव में सोमवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान अचानक घर में आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग ने करीब एक दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान घर में सो रही दस वर्षीय बच्‍ची की झुलस कर मौत हो गयी.
वहीं भीषण अगलगी में पांच पशुओं की भी जलकर मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे दमकल के खराब होने के कारण लोगों ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर मुंजीटोला गांव निवासी कन्‍हाई ठाकुर के घर में खाना बनाने के दौरान निकली चिनगारी से खपरैल नुमा घर में आग लग गयी. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया.
घर की महिलाओं ने पास के चापाकल से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पछुआ हवा के कारण आग ने रौद्र रूप ले लिया. सूचना पर मनेर थाने से छोटी दमकल की गाड़ी भेजी, लेकिन कम पानी होने के कारण आग पर काबू नहीं जा सका. इसके बाद बड़ी दमकल को बिहटा से भेजा गया. मगर बड़े दमकल का इंजन एकाएक खराब होने की वजह से आग को नहीं बुझाया जा सका.
दमकल के चालक को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. उसके बाद ग्रामीणों ने आसपास के बोरिंग, चापाकल व नालियों का पानी फेंक आग पर कर काबू करना चाहा, लेकिन तब तक वीरेंद्र ठाकुर, कुणाल ठाकुर, मधेश्‍वर ठाकुर, योगेंद्र ठाकुर, अरुण ठाकुर, विक्रम ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, शंकर ठाकुर, रामा शंकर ठाकुर, बच्‍चन ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, मनोज राय, विटेश्वर राय आदि का घर व लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. वहीं घर में सोयी रामाशंकर ठाकुर की दस वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी भी भीषण आग की शिकार हो गयी.
लोगों ने किसी तरह उसके शव को मलबे से बाहर निकाला. अमृता के शव को देखकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं बेटी की मरने की सूचना के बाद रोने के दौरान घर के पास पुल से गिरकर रामा शंकर घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अगलगी की घटना के बाद मुखिया राधेश्याम सिंह लोगों के साथ राहत व बचाव कार्य में जुटे रहे. साथ ही अग्निपीड़ितों की आर्थिक मदद की. वहीं स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र ने पहुंच कर पीड़ितों को राहत सामग्री दी. और अधिकारियों से मुआवजे व राहत शीघ्र देने मांग की. इधर पूर्व विधायक प्रो श्रीकांत निराला, भाजपा नेता राजा पासवान आदि ने पहुंच कर दुख प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें