10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौथा चरण : कन्हैया, गिरिराज सहित 66 उम्मीदवार मैदान में, कल होगा मतदान

पटना : लोकसभा के चौथे चरण का चुनाव प्रचार का शोर शनिवार शाम छह बजे से थम गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को पांचों लोकसभा क्षेत्र दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर,बेगूसराय और मुंगेर में सुबह सात बजे से वोट डाला जायेगा. इस चरण में दरभंगा में राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी और भाजपा के गोपाल […]

पटना : लोकसभा के चौथे चरण का चुनाव प्रचार का शोर शनिवार शाम छह बजे से थम गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को पांचों लोकसभा क्षेत्र दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर,बेगूसराय और मुंगेर में सुबह सात बजे से वोट डाला जायेगा.
इस चरण में दरभंगा में राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी और भाजपा के गोपाल जी ठाकुर, उजियारपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय एवं महागठबंधन से रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, समस्तीपुर लोकसभा से कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार एवं लोजपा के रामचंद्र पासवान, बेगूसराय में भाकपा के कन्हैया कुमार, भाजपा के गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. मुंगेर में एनडीए के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के बीच मुकाबला है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि चौथे चरण के मतदान की तैयारी पूरी हो गयी है.
इस चरण में 66 प्रत्याशियों में तीन महिलाएं शामिल हैं. पोलिंग से संबंधित कर्मचारी एवं पुलिस बल अपने-अपने संबंधित जिलों में पहुंच चुके हैं. चौथे चरण में कुल बूथों की संख्या 8,834 है. इसमें दरभंगा में 1664, उजियारपुर में 1600, समस्तीपुर में 1700, बेगूसराय में 1944 एवं मुंगेर में 1926 मतदान केंद्र हैं. मतदान के लिए कुल 12360 बैलेट यूनिट और 8834 कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 16239 कार्मिक एवं 4252 माइक्रोऑब्जर्वर चुनावी ड्यूटी में तैनात रहेंगे. इन लोकसभा क्षेत्रों में 1256 वरनरेबल बूथों की पहचान की गयी है. पांच लोकसभा क्षेत्रों के 130 जगहों पर वेबकास्टिंग की व्यस्था रहेगी, समस्तीपुर के दियारा इलाके में नाव से गश्ती तथा सुरक्षा की दृष्टि से एक हेलीकॉप्टर भी तैनात रहेगा तथा पटना में भी एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel