10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कायस्थ वोट में सेंधमारी की चुनौती, शत्रुघ्न या रविशंकर, कौन बनेगा पटना का साहिब !

सुमित कुमार क्लीन स्वीप बरकरार रखेंगे शत्रुघ्न या रविशंकर को मिलेगा जनता का आशीर्वाद पटना : पटना का ‘ साहिब ‘ कौन बनेगा. इसको लेकर चर्चाएं तेज है. इस सीट पर लगातार दो बार भाजपा के टिकट पर सांसद बन अब बागी हो चुके बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद […]

सुमित कुमार
क्लीन स्वीप बरकरार रखेंगे शत्रुघ्न या रविशंकर को मिलेगा जनता का आशीर्वाद
पटना : पटना का ‘ साहिब ‘ कौन बनेगा. इसको लेकर चर्चाएं तेज है. इस सीट पर लगातार दो बार भाजपा के टिकट पर सांसद बन अब बागी हो चुके बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद से है. रविशंकर एनडीए कोटे से भाजपा के टिकट पर, जबकि शत्रुघ्न कांग्रेस के टिकट पर गठबंधन के बैनर तले लड़ेंगे. पिछले दो चुनावों में बतौर भाजपा उम्मीदवार काफी बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के लिए इस बार का रास्ता बहुत मुश्किल होगा.
2014 लोस चुनाव में िमले वोट
विधानसभा शत्रुघ्न सिन्हा कुणाल सिंह डॉ गोपाल प्रसाद
बख्तियारपुर 51514 40756 20000
दीघा 96398 35235 17900
बांकीपुर 88724 26108 12389
कुम्हरार 93286 29253 13765
पटना साहिब 104473 42364 13907
फतुहा 50063 45977 12748
कुल 484458 219693 90709
कायस्थ वोट में सेंधमारी की चुनौती
पटना साहिब संसदीय सीट कायस्थों का गढ़ कही जाती है. इनको भाजपा का वोट बैंक भी माना जाता है. क्षेत्र के दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार व पटना साहिब में बड़ी संख्या में कायस्थ मतदाता हैं.
बांकीपुर व कुम्हरार से भाजपा विधायक भी कायस्थ हैं. ऐसे में शत्रुध्न सिन्हा अपनी छवि की बदौलत उनको कितना तोड़ पायेंगे, यह देखने वाले बात होगी. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख बढ़ कर करीब 21 लाख हो गयी है. इनमें कायस्थ करीब चार लाख से अधिक बताये जाते हैं. उसके बाद यादव, राजपूत, कोइरी-कुर्मी व अन्य जातियों की बड़ी आबादी है.
फिल्मी वार से अलग हुई पटना साहिब की लड़ाई
वर्ष 2008 में पटना साहिब संसदीय सीट गठन के बाद यह पहला मौका है, जब पटना साहिब की लड़ाई फिल्मी वार से निकली है. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा व शेखर सुमन का जबकि वर्ष 2014 में शत्रुघ्न सिन्हा व कुणाल सिंहका स्टार वार हुआ था. इस बार खांटी राजनीतिज्ञ रविशंकर प्रसाद के मैदान में उतरने से फिल्मी वार की चमक थोड़ी घटी है.
निकटतम प्रत्याशी को मिले वोट से अधिक जीत का अंतर
पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा बड़े अंतर से जीत हासिल करते रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न की जीत का अंतर उनके निकटतम प्रत्याशी को मिले वोट से कहीं अधिक रहा है. 2009 में शत्रुघ्न की जीत का अंतर 1.67 लाख था, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्धी राजद के विजय कुमार को 1.49 लाख वोट मिले थे. 2014 में उनकी जीत का अंतर 2.65 लाख था, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्धी कांग्रेस के कुणाल सिंह को 2.19 लाख वोट मिले थे.
दोनों चुनावों में उनके वोट शेयर भी काफी अधिक रहे. 2014 में जहां उनको 55.04%, वहीं वर्ष 2009 में उनको 57.30 % वोट मिले. शत्रुघ्न सिन्हा ने 2014 के लोस चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र के सभी छह विस क्षेत्रों में क्लीन स्वीप किया. सिर्फ फतुहा और बख्तियारपुर विधानसभा में ही उनके विरोधी कुछ पास दिखे. शेष चार विधानसभा दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार व पटना साहिब क्षेत्रों में वोटों का अंतर दोगुने-तीगुने से अधिक रहा. 2009 के लोस चुनाव में भी सिर्फ फतुहा विस क्षेत्र से राजद व कांग्रेस के उम्मीदवारों को भाजपा से अधिक वोट मिले. शेष पांच में भाजपा उम्मीदवार की बढ़त बरकरार रही.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel