if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीसा व उसके पति के पास 4 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति, रामकृपाल के पास 1.48 करोड़ के घर व जमीन

रामकृपाल यादव व मीसा भारती सहित 14 लोगों ने किया नामांकन पटना : पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा में नामांकन के चौथे दिन रामकृपाल यादव व मीसा भारती सहित कुल 14 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया. शपथ पत्र के अनुसार पति सहित मीसा के पास चार करोड़ से अधिक की चल संपत्ति वहीं रामकृपाल के […]

रामकृपाल यादव व मीसा भारती सहित 14 लोगों ने किया नामांकन
पटना : पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा में नामांकन के चौथे दिन रामकृपाल यादव व मीसा भारती सहित कुल 14 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया. शपथ पत्र के अनुसार पति सहित मीसा के पास चार करोड़ से अधिक की चल संपत्ति वहीं रामकृपाल के पास 1.48 करोड़ के घर व जमीन है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना साहिब व पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चार और पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
इसमें पटना साहिब में महेन्द्रु के सुल्तानगंज चौधरी टोला निवासी सुमित रंजन सिन्हा ने दो सेट में नामांकन दाखि लिया. सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इंडिया की उम्मीदवार व नाला रोड निवासी अनामिका कुमारी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार व पंडारक निवासी दिनेश कुमार और आनन्दपुरी, वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड के निवासी महबूब आलम अंसारी ने भारतीय मोमिन फ्रंट के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन : पाटलिपुत्र लोकसभा से कुल दस उम्मीदवारों ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने अपना पर्चा तीन सेट में भरा.
वहीं भाजपा के उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने भी निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव के समक्ष तीन सेट में अपना पर्चा दाखिल किया. छज्जूबाग निवासी मोहियायुन अंसारी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. मनेर निवासी भारतीय मोमिन फ्रन्ट पार्टी के प्रत्याशी ने रूप में सतीश कुमार के रूप में चार सेट में अपना पर्चा दाखिल किया. मनेर के जीवराखन टोला निवासी शिव कुमार सिंह ने अपना किसान पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा चार सेट में नामांकन दाखिल दिया. फुलवारीशरीफ के निवासी मो0 कलीमुल्लाह ने बहुजन समाज पार्टी के रूप में एक सेट में पर्चा दाखिल किया.
आशियानानगर निवासी राजेश कुमार ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में दो सेट अपना नामांकन दाखिल किया. गोपालगंज निवासी वकील अहमद ने जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दो सेट नामांकन दाखिल किया. परसाबाजार निवासी सुरेश पासवान ने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में दो सेट पर्चा दाखिल किया. खीरी मोड़ निवासी जितेंद्र बिंद स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में एक सेट अपना पर्चा दाखिल किया.
मीसा भारती पर मनी लॉन्ड्रिंग समेत चार केस
मीसा भारती ने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास हार्ड कैश 90 हजार है. बैंक खाता, गहना, वाहन आदि मिलाकर चल संपत्ति 1.17 करोड़ से अधिक की है. पति उनके चल संपत्ति को जोड़ दिया जाये तो चार करोड़ से अधिक की संपत्ति है.
अकेले पति के पास 3.49 करोड़ चल संपत्ति की अधिक हिस्सेदारी है. पति पर 9.85 लाख का लोन है. मकान व जमीन मिलाकर कुल 1.10 करोड़ की अचल संपत्ति है. मीसा भारती पर कुल चार केस दर्ज हैं. इसमें एक मामला मनी लॉन्ड्रिंग का है, जबकि दो आचार संहिता उल्लंघन और एक केस तेज वाहन चलाने का है. 2014 में मीसा ने जो शपथ पत्र दाखिल किया था, उसके अनुसार पांच वर्ष पहले उनके पास दो करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति थी, जबकि पति डेढ़ करोड़ संपत्ति के मालिक थे.
जनता सबका हिसाब करेगी : तेजप्रताप
दानापुर : इस बार जनता सबका हिसाब करेगी. विरोधी इस बात को भी जान लें कि मीसा भारती पाटलिपुत्र से विजयी होंगी. ये बातें पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने गुरुवार को शिवाला पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से कहा कि एकजुट होकर मीसा दीदी को भारी मतों से विजयी बनाएं. उन्होंने कार्यकर्ताओं एकजुट होकर 19 मई को वोट देने की अपील की. माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने खास कर देश के बेरोजगार नौजवानों , किसानों व गरीबों को धोखा देने का काम किया है.
इनके अलावा कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह, उदय नारायण चौधरी, आलोक मेहता, रामचंद्र पूर्व आदि ने सभा को संबोधित किया . पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोड शो कर अपनी बड़ी बहन मीसा भारती को विजयी बनाने के लिए लोगों से अपील की. पाटलिपुत्र सीट से नामांकन करने के बाद राजद प्रत्याशी डॉ मिसा भारती का फुलवारीशरीफ में भी रोड शो हुआ.
रामकृपाल यादव के पास दो लाइसेंसी हथियार भी
पाटलिपुत्र के भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास 1.50 लाख हार्डकैश है, जबकि सौ ग्राम सोना, स्कार्पियों व अन्य चल सपत्तियों का कुल मुल्य 15 लाख 72 हजार रुपये से अधिक का है. वहीं 96 लाख की जमीन व 52 लाख रुपये के मुख्य का घर है. इसके अलावा रामकृपाल ने दो हथियारों का लाइसेंस भी ले रखा है.
वहीं रामकृपाल की पत्नी के पास भी हार्डकैश मिलाकर 13 लाख के करीब चल संपत्ति और एक करोड़ 15 लाख की अचल संपत्ति है. रामकृपाल ने बेटी के लिए 17 लाख रुपये का बैंक लोन भी ले रखा है. रामकृपाल के पास 2014 में 1.85 लाख नकद, 7.22 लाख बैंक खाता में व दो लाख की पॉलिसी थी. वहीं उनके पास जवरात 8.40 लाख के व 21 लाख रुपये उन पर कर्ज था.
सभी सीटों पर उम्मीदवार हैं नरेंद्र मोदी : सुशील मोदी
पटना. उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जनता
अपील करते हुए कहा कि पाटलिपुत्र से रामकृपाल और पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद उम्मीदवार नहीं हैं.बल्कि सभी 40 सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उम्मीदवार हैं और वहीं चुनाव लड़ रहे हैं. ये उम्मीदवार तो सिर्फ उनके प्रतिनिधि के रूप में हैं. इसलिए इन्हें दियागया वोट नरेंद्र मोदी को जायेगा. डिप्टी सीएम गुरुवार को शहर के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रामकृपाल यादव के नामांकन के बाद आयोजित नामांकन सभा को संबोधितकर रहे थे. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला करते हुए कहा कि तीन चरणों के चुनाव के बाद कांग्रेस बिल में घुस गयी है. वहीं, जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि रामकृपाल यादव की विजययात्रा तो नामांकन के साथ ही शुरू हो गयी है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में काफी काम हुए हैं. इसी तरह देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबल हुआ है. देश की प्रतिष्ठा के साथ सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत सभी क्षेत्र में विकास हुए हैं.
चुनाव देश में, चर्चा पाकिस्तान की : मीसा
नामांकन करने के बाद राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि चुनाव यहां हो रहा है और मोदी सरकार चर्चा पाकिस्तान की कर रही है. एनडीए के पास और कोई मुद्द नहीं है.
दो करोड़ नौकरी और 15 लाख देने का वादा केंद्र सरकार भुल गयी है. मीसा ने सवाल उठाया कहा कि क्या महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं का रोजगार, किसानों की समस्या, गरीबों को अनाज राष्ट्रवाद नहीं है? मोदी सरकार ने केवल लोगों को भरमाने काम किया है. वहीं लालू के फोटो साथ लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू कोई व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा है. मीसा के प्रस्तावकों में दानापुर नगर परिषद के वार्ड दस की पार्षद पार्वती देवी के अलावा पप्पू कुमार व एक अन्य थे.
लहर नहीं, मोदी के नाम का तूफान है : रामकृपाल
वहीं नामांकन करने के बाद रामकृपाल ने कहा कि विपक्ष के पास रोड शो करने के लिए नेता ही नहीं हैं. विपक्ष के लोग बगैर मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि देश में इस बार मोदी लहर नहीं तूफान चल रहा है. देश के लोग मोदी सरकार को दोबारा लाने के लिए काफी उत्साहित हैं.
आरक्षण कोई माई का लाल समाप्त नहीं कर सकता.
जितना काम बीते पांच वर्षों में हुआ है, वो कांग्रेस के 60 वर्ष में नहीं हुआ. दो सौ से अधिक योजनाओं से हर किसी को फायदा मिला है. रामकृपाल ने कहा कि राज्य में मोदी व नीतीश की जोड़ी एक बार फिर जीत दर्ज करेगी. वहीं रामकृपाल के प्रस्तावकों में दानापुर विधायक आशा सिन्हा के अलावा पूर्व एमएलए रामजनम शर्मा व अरुण मांझी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें