Advertisement
पटना : मां राबड़ी और बहन मीसा की सलाह पर जहानाबाद नहीं गये तेज प्रताप
पटना : लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सारण की तरह ही जहानाबाद सीट पर भी यू टर्न ले लिया है. बुधवार को लालू-राबड़ी मोर्चा के जहानाबाद के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश के नामांकन में तेज प्रताप को शामिल होना था, लेकिन वे जहानाबाद नहीं पहुंचे. जानकारी के अनुसार मां राबड़ी देवी और बड़ी […]
पटना : लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सारण की तरह ही जहानाबाद सीट पर भी यू टर्न ले लिया है. बुधवार को लालू-राबड़ी मोर्चा के जहानाबाद के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश के नामांकन में तेज प्रताप को शामिल होना था, लेकिन वे जहानाबाद नहीं पहुंचे.
जानकारी के अनुसार मां राबड़ी देवी और बड़ी बहन मीसा भारती के मनाने के बाद तेज प्रताप ने जहानाबाद जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. पहले से उन्होंने एलान कर रखा था कि वे शिवहर में अंगेश सिंह और जहानाबाद में चंद्रप्रकाश का चुनाव प्रचार करेंगे.
अंगेश सिंह के पक्ष में शिवहर में उन्होंने रोड शो भी किया था, लेकिन अंगेश का पर्चा ही रदद् हो गया है. गौरतलब है कि तेज प्रताप ने शिवहर और जहानाबाद से अपने आदमी के लिए पार्टी से टिकट की मांग की थी. लेकिन, पार्टी इसके लिए तैयार नहीं हुई. इस पर पार्टी लाइन से बगावत कर तेज प्रताप ने शिवहर और जहानाबाद में उम्मीदवार खड़ा कर दिया.
बुधवार को जहानाबाद से चंद्रप्रकाश ने अपना नामांकन किया. इस नामांकन में तेज प्रताप को जहानाबाद जाना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. इसके पहले भी उन्होंने सारण से राजद प्रत्याशी और अपने ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा वापस ले ली थी. बताया जा रहा है कि पारिवारिक दबाव में तेज प्रताप जहानाबाद नहीं गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement