21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्या को लेकर गोलबंदी तेज

पटना : चुनाव प्रचार में जुटे नेता बेगूसराय के किसानों की समस्या को लेकर गोलबंद हो गये है. वामदलों ने भी किसान व रोजगार को मुद्दा बनाकर प्रचार तेज कर दिया है. हाल के दिनों में किसानों को फसलों की सही कीमत नहीं मिल रहा है. कन्हैया कुमार ने कहा कि फलों, सब्जियों को न्यूनतम […]

पटना : चुनाव प्रचार में जुटे नेता बेगूसराय के किसानों की समस्या को लेकर गोलबंद हो गये है. वामदलों ने भी किसान व रोजगार को मुद्दा बनाकर प्रचार तेज कर दिया है. हाल के दिनों में किसानों को फसलों की सही कीमत नहीं मिल रहा है.

कन्हैया कुमार ने कहा कि फलों, सब्जियों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के दायरे में शामिल नहीं करने के कारण बेगूसराय समेत देश के तमाम हिस्सों के किसानों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ता है. उ
न्होंने कहा कि बेगूसराय की धरती के बहुत उपजाऊ होने के बावजूद यहां जैविक खेती को विकसित करने और खेती की नयी तकनीकों को बढ़ावा देने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
जहां विज्ञान का इस्तेमाल देश को आगे ले जाने के लिए करना चाहिए था, वहां देश के प्रधानमंत्री शिक्षा और अनुसंधान के खर्च में कटौती कर रहे हैं. दूसरी ओर राजद के प्रत्याशी ने कन्हैया कुमार के तमाम आश्वासनों को नकारते हुए कहते हैं कि उनके पास इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद किसानों की समस्याओं का समाधान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें