पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज 30 साल के हो गये. तेज प्रताप यादव के 30वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लग गया. पार्टी के बड़े नेताओं समेत कार्यकर्ताओं और छात्र आरजेडी के सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप यादव अपना जन्मदिन राजधानी के स्ट्रैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर मनायेंगे. बताया जाता है कि तेज प्रताप यादव ने जन्मदिन को लेकर मां राबड़ी देवी, भाई तेजस्वी यादव, बहन मीसा भारती सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया है. तेज प्रताप यादव ने 29वां जन्मदिन अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया था. वह राजधानी पटना के यारपुर नीमचक स्थित दलित बस्ती में केक काटा और महादलित बच्चों के साथ खुशियां बांटी थी.