पटना : राजधानी पटना से सटे और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले दानापुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 19 मई को अंतिम चरण में चुनाव है. चुनाव को लेकर चौक-चौराहों व चाय दुकानों समेत दियारा व ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक भवनों पर चौपालों में लोग प्रत्याशी के जीतने-हारने का दावा कर रहे हैं.
Advertisement
विकास, पक्का पुल व कटाव को रोकने वाले को वोट, नहीं तो नोटा
पटना : राजधानी पटना से सटे और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले दानापुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 19 मई को अंतिम चरण में चुनाव है. चुनाव को लेकर चौक-चौराहों व चाय दुकानों समेत दियारा व ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक भवनों पर चौपालों में लोग प्रत्याशी के जीतने-हारने का दावा कर रहे हैं. शुक्रवार की […]
शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रखंड क्षेत्र के दियारे के पुरानी पानापुर घाट स्थित बजरंगबली मंदिर के चबूतरे पर बैठकर लोग चुनाव को लेकर चर्चा करते दिखे. लोगों का कहना था कि जो दियारे के विकास के साथ-साथ गंगा से हो रहे कटाव का स्थायी समाधान निकालेगा व पक्के पुल का निर्माण करायेगा, उसी को वोट देंगे. नहीं तो हमारा मत नोटा में जायेगा.
इन लोगों कहना था कि वैसे प्रत्याशी को वोट दिया जायेगा, जो दियारावासियों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेगा. दियारा में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व सिंचाई के साथ युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करेगा, हमारा समर्थन उसी को रहेगा.
जो प्रत्याशी दियारा के विकास के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था में सुधार ला सके. वैसे प्रत्याशी को ही वोट देंगे. जीतने के बाद आश्वासन देकर भूलने वाले को वोट नहीं देंगे. नहीं तो हमारा वोट नोटा में जायेगा.
गोरख राय, पानापुर निवासी
वैसे प्रत्याशी को वोट देंगे जो दियारा के लोगों के दुख-दर्द समझा सके. जो दियारा में स्वास्थ्य सेवा में सुधार लायेगा उसी को वोट देंगे. स्वास्थ्य सेवा बेहतर करे ताकि छोटी-छोटी बीमारी के इलाज के दानापुर व पटना नहीं जाने पड़े.
शिव वचन राय, किसान
चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि दियारावासियों को भूल जाते हैं.फिर चुनाव के वक्त वोट मांगने चले आते हैं. इस बार हम सभी दिल से नहीं , बल्कि दिमाग से काम लेंगे. वैसे प्रत्याशी को वोट देंगे, जो विकास के साथ रोजगार दिला सके.
राजू राय, काफरपुर निवासी
चुनाव के दौरान प्रत्याशियों व नेताओं द्वारा तरह-तरह के लुभावाने वादे किये जाते हैं, परंतु चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक नहीं क्षेत्र में दिखाई देते . दियारे के विकास के साथ पक्का पुल निर्माण करने वाले को ही वोट देंगे. नहीं तो वोट नोटा में डालेंगे.
राजन सिंह, नया पानापुर
तीन पंचायतों पानापुर, कासिमचक व मानस का पुलिस- प्रशासनिक कार्य पटना जिला में लाने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे. मुकदमा में 40 किमी दूर छपरा जाना पड़ता है. पहले ये तीनों पटना जिला में ही थे.नहीं तो वोट नोटा में डालेंगे.
लाल बाबू राय, हेतनपुर निवासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement