Advertisement
दिल्ली के बाद पटना में भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, सभी 75 मुद्दे पूरे करेगी भाजपा : भूपेंद्र
पटना : नयी दिल्ली में भाजपा का चुनाव मेनिफेस्टो ‘संकल्प पत्र’ जारी करने के बाद पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में भी इसे मंगलवार को जारी किया गया. भाजपा के बिहार प्रभारी व सांसद भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब से प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने संयुक्त रूप से इसे जारी […]
पटना : नयी दिल्ली में भाजपा का चुनाव मेनिफेस्टो ‘संकल्प पत्र’ जारी करने के बाद पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में भी इसे मंगलवार को जारी किया गया.
भाजपा के बिहार प्रभारी व सांसद भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब से प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने संयुक्त रूप से इसे जारी किया. इसे भाजपा ने पांच साल की अपनी उपलब्धियों को आगे बढ़ाने वाला पत्र करार दिया. भूपेंद्र यादव ने कहा कि इसमें 75 ऐसे लक्ष्यों को शामिल किया गया है, जिन्हें आगामी कार्यकाल के दौरान 100% पूरा किया जायेगा.
इनमें 2022 तक गंगा को पूरी तरह साफ करना, गंभीर होते जा रहे जल संकट को दूर करने के लिए जल शक्ति नाम से जल संसाधन मंत्रालय का गठन करना समेत मुद्दे शामिल हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले पर रविशंकर प्रसाद ने सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन वह बोले-राज्य में इतने सारे विकास कार्य हो रहे हैं, वे सभी इससे जुड़े हैं. भूपेंद्र यादव ने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में तीन तलाक पर कानून बनाने और जम्मू-कश्मीर में 35ए कानून हटाने का उल्लेख है. अगली बार सत्ता में आने पर लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव एक साथ कराये जायेंगे और वोटर लिस्ट भी एक होगी. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के घोषणापत्र को देशद्रोह कानून और आफ्सा हटाने वाला बताया. कहा कि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ा है, जबकि भाजपा का संकल्प पत्र सेना और जवान के साथ खड़ा है.
देश में दिन में सपने दिखाने पर पाबंदी नहीं है, जो कांग्रेस इन दिनों कर रही है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि यह संकल्प पत्र यथार्थ की बुनियाद पर खड़ा है. बिहार कृषि प्रधान राज्य है और इसमें कृषि उत्पाद को उद्योग से जोड़ने की बात कही गयी है. राज्य में करीब 58% युवा आबादी को ध्यान में रखते हुए प्रगति की बात कही गयी है.
भाजपा से बागियों की बढ़ती संख्या पर इन नेताओं ने कहा कि ये लोग उतने बड़े नहीं हैं, जिनके बारे में बात की जाये. इस मौके पर कुम्हरार विधायक नवीन कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष देवेश कुमार, प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, निखिल आनंद समेत अन्य मौजूद थे.
कपिल सिब्बल पर करेंगे कानूनी कार्रवाई : रविशंकर
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने जो टिप्पणी की है, वह उनकी हताशा का परिचय है. हम गाली का जवाब गाली से नहीं देंगे, बल्कि उन्हें बेनकाब करके देंगे. भाजपा कपिल सिब्बल के खिलाफ कानून कार्रवाई भी करेगी.
ऐसे भी जब-जब कपिल सिब्बल और दिग्विजय सिंह बोलते हैं, तो भाजपा का वोट बढ़ता है. भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री को बहस की चुनौती देने वाले राहुल गांधी के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि पहले अपने भ्रष्टाचार पर जवाब दें. राहुल गांधी घटिया शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.
वह जहां हैं, वह क्षमता की बदौलत नहीं, बल्कि विरासत की बदौलत हैं. भूपेंद्र यादव ने कहा कि उनके पास परिवार के अलावा कुछ नहीं है. देश के तीन हजार संस्थानों के नाम उनके पिता, दादी और नाना के नाम पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement