पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को विरोध का शंखनाद करते हुए कहा कि वह राजद को नयी ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं, लेकिन छोटे भाई ने उनकी बात नहीं मानी. साथ ही उन्होंने जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट से चहेते प्रत्याशी चंद्रमोहन और अंकेश सिंह लिए चुनाव प्रचार करने की बात कही.
जानकारी के मुताबिक, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मंगलवार को बड़ी बहन मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने के लिए मनेर निकलते समय उन्होंने कहा कि मेरे भाई तेजस्वी यादव ने बात नहीं मानी. उन्होंने राजद प्रत्याशी को भाजपा का बताते हुए कहा कि वह शिवहर और जहानाबाद में निर्दलीय प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. हालांकि, उन्होंने अपने ससुर की सारण लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही. तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुझे दो सीटें चाहिए थीं. मैंने पहले भी कहा था कि जहानाबाद से चंद्रमोहन और शिवहर सीट से अंगेश कुमार को टिकट मिलनी चाहिए. लेकिन, मेरी बात नहीं सुनी गयी. अब दोनों प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखायेंगे.