पटना : बिहार विधानसभा के पूर्व सचिव व भागलपुर के पूर्व जिला व सत्र न्यायाधीश रामश्रेष्ठ राय का हर्ट अटैक होने से 61 साल की आयु में निधन हो गया. बेगूसराय के उलाव निवासी रामश्रेष्ठ राय ने सोमवार की दोपहर में अंतिम सांस ली. मालूम हो कि पिछले साल नवंबर में भागलपुर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त होनेवाले रामश्रेष्ठ राय उससमय चर्चा में आ गये थे, जब उन्होंने बाहुबली आनंद मोहन सिंह को मुजफ्फरपुर में फांसी की सजा सुनायी थी.
कई लोगों ने जताया शोक
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समेत कई लोगों ने रामश्रेष्ठ राय के निधन पर शोक जताया है. के बाद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर रामश्रेष्ठ राय के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है. शोक संदेश में विजय कुमार चौधरी ने कहा कि रामश्रेष्ठ राय जीवनपर्यंत कर्मठ, ईमानदार और न्यायप्रिय रहे. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं, गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा है कि रामश्रेष्ठ राय के असामयिक निधन से काफी आहत हूं.
आदरणीय रामश्रेष्ठ राय जी के असामयिक निधन से काफी आहत हु।अभी दिल्ली से बिहार चलने के क्रम में हमारी उनसे दूरभाष बात हुई थी,हम दुर्भाग्यशाली है कि राय जी से बेगूसराय आने के बाद मिल नही पाया।
प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे । pic.twitter.com/PB5swzCYr4— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) April 8, 2019