Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले में रौटा थाना क्षेत्र स्थित डिंगोज गांव से मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. चचेरे भाई ने अपनी ही दो मासूम भतीजियों और भतीजे पर हैंडपंप और चाकू से हमला कर दिया, जिसमें 5 वर्षीय इनायत और 3 वर्षीय गुलनाज की मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल की कुलसुम गंभीर रूप से घायल है. हत्या की क्रूरता ने पूरे गांव को शॉक में डाल दिया है.
पहले हैंडपंप से सिर पर वार फिर काट डाली जीभ
जानकारी के अनुसार आरोपी 22 वर्षीय मो. अरबाज अपने दोस्त मो. हसनैन के साथ घर में घुसा, जहां तीनों बच्चे सो रहे थे. आरोपी ने पहले हैंडपंप के पाइप से बच्चों के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे दीवारें तक खून से लाल हो गईं. इससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बच्चों की जीभ तक काट डाली. तीसरी बच्ची कुलसुम का गला घोंटने की कोशिश कर रहा था कि तभी घर वाले जाग गए. शोर सुनते ही दोनों आरोपी मौके से भाग निकले.
बदला लेने के लिए घटना को दिया अंजाम
मृतक बच्चों के चाचा ने बताया कि आरोपी अरबाज नशे का आदी है और एक साल पहले परिवार में विवाद के दौरान उसकी उनसे हाथापाई हुई थी. उसी घटना का बदला लेने के लिए उसने मासूमों को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को अरबाज अपने दोस्त हसनैन के साथ गांव में किसी से झगड़ा कर रहा था. जब परिवार वालों ने रोकना चाहा तो दोनों गुस्से में आ गए और रात में बच्चों पर हमला कर दिया.
आरोपी अरबाज और हसनैन से चल रही पूछताछ
घटना की सूचना पर रौटा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी अरबाज और उसके सहयोगी हसनैन को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से थाने में पूछताछ चल रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच घटनास्थल से मिले सबूतों को जब्त कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. गांव में घटना के बाद मातम पसरा है. परिवार आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहा है.
Also Read: Bihar Crime News: बिहार में जदयू नेता की बेरहमी से हत्या, रात में सोते समय अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी

