ePaper

बिहार में दबोचा गया तेलंगाना-हैदराबाद समेत कई राज्यों में पेपर लीक का आरोपी संजय, BPSC समेत कई परीक्षाओं में वसूले थे रुपये

10 Dec, 2025 10:23 am
विज्ञापन
eou arrested sanjay| Sanjay, accused of paper leak in several states including Telangana-Hyderabad, arrested from Bihar

परीक्षा माफिया संजय की तस्वीर

Bihar News: बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाले कुख्यात गिरोह के सदस्य संजय कुमार प्रभात को इओयू ने पटना से गिरफ्तार किया. वह टीआरइ-3 परीक्षा सहित कई राज्यों में पेपर लीक कांडों में शामिल रहा है.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को प्रभावित करने वाले संगठित गिरोहों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) का अभियान लगातार तेज हो रहा है. इसी कड़ी में इओयू ने कुख्यात संजीव मुखिया गिरोह के एक्टिव मेंबर संजय कुमार प्रभात को पटना के गोला रोड क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. यह बीपीएससी की टीआरइ-3 परीक्षा के चर्चित पेपर लीक मामले (आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या-06/2024) में लंबे समय से वांछित था. इओयू ने उसे 8 दिसंबर को धर दबोचा और 9 दिसंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

शेखपुरा का रहने वाला है संजय

संजय कुमार प्रभात, शेखपुरा जिले के शेखोपुर बाजार का निवासी है. इओयू द्वारा सिपाही चालक भर्ती परीक्षा (10 दिसंबर) और प्रवर्तन अवर निरीक्षक (Enforcement Sub Inspector) परीक्षा (14 दिसंबर) से पहले परीक्षा गिरोहों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान इसे पकड़ा गया. अधिकारियों के अनुसार संजय प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक कराकर मोटी कमाई करता था.

पूछताछ में संजय ने क्या-क्या किया खुलासा?

पूछताछ के दौरान संजय ने खुलासा किया कि टीआरइ-3 परीक्षा में उसने कैंडिडेट्स को लीक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए प्रति उम्मीदवार एक लाख रुपये तक वसूले थे. आने वाली परीक्षाओं के लिए भी वह अभ्यर्थियों से एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और बड़ी रकम इकट्ठा कर रहा था.

तेलंगाना और उत्तराखंड तक फैला है नेटवर्क

उसका आपराधिक नेटवर्क सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है. वह तेलंगाना की ईएएमसीईटी 2016 परीक्षा और उत्तराखंड में ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) 2016 के पेपर लीक मामलों में भी आरोपी है, जिनकी जांच क्रमशः सीआईडी हैदराबाद और उत्तराखंड पुलिस कर रही है. कई राज्यों की पुलिस उस पर पहले से ही निगरानी रखे हुए थी.

BPSC TRE-3 पेपर लीक मामले में 289 आरोपियों की गिरफ्तारी

बीपीएससी टीआरइ-3 पेपर लीक मामले में अब तक 289 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इओयू बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. अधिकारियों का मानना है कि इस गिरोह की पकड़ टूटने से आगामी परीक्षाओं की विश्वसनीयता और सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.

Also Read: पटना से दिल्ली सिर्फ 8 घंटे में, लग्जरी होटल जैसा आराम, 160 km/h पर भी नहीं छलकेगी चाय, जानें कब शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें