29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : थानेदारों को आराम करने को मिलेगा आठ घंटे का समय

थानेदारों को आराम करने को मिलेगा आठ घंटे का समय सहायक थानाध्यक्ष संभालेंगे काम और रखेंगे सरकारी मोबाइल डीआइजी चुनाव के बाद निकालेंगे आदेश पटना : किसी भी थानेदार के पास इतना काम होता है कि वे काफी परेशान रहते हैं. इस दौरान वे न तो ठीक से सो पाते हैं और न ही अपने […]

थानेदारों को आराम करने को मिलेगा आठ घंटे का समय
सहायक थानाध्यक्ष संभालेंगे काम और रखेंगे सरकारी मोबाइल
डीआइजी चुनाव के बाद निकालेंगे आदेश
पटना : किसी भी थानेदार के पास इतना काम होता है कि वे काफी परेशान रहते हैं. इस दौरान वे न तो ठीक से सो पाते हैं और न ही अपने परिजनों को समय दे पाते हैं. जिसका असर उनके काम की गुणवत्ता पर भी पड़ने लगता है. लेकिन, अब चुनाव के बाद उन्हें आराम करने को रात में आठ घंटे का समय मिलेगा. यह सुविधा उन्हें डीआइजी देने जा रहे हैं.
इस दौरान वे ऑफिस के काम से पूरी तरह मुक्त रहेंगे और इस दौरान सहायक थानाध्यक्ष सारा काम देखेंगे. यहां तक की थाने का सरकारी मोबाइल फोन भी रखेंगे और आने वाले फोन कॉल पर उचित कार्रवाई करेंगे. अगर कोई बड़ा मामला हो और उसमें थानेदार की उपस्थिति अतिआवश्यक है तो ही उन्हें कॉल करके बुलाया जायेगा. चूंकि अभी चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है, इसलिए डीआइजी इस संबंध में चुनाव के बाद आदेश निकालेंगे.
दो माह पर मिलेगी तीन दिन की छुट्टी
इसके अलावा थानेदारों को दो माह में तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी. यह छुट्टी उन्हें लेनी ही पड़ेगी. ताकि, वे अपने परिवार को कहीं घूमा सकें या फिर अपने किसी जरूरी काम को इस दौरान निबटा सकें.
डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष को चुनाव के बाद 11 बजे रात से सात बजे सुबह तक आठ घंटे आराम करने का समय दिया जायेगा. इस दौरान उनसे कोई काम नहीं लिया जायेगा और एक तरह से ऑफिस के कामों से मुक्त रखा जायेगा. लेकिन, आराम करने के बाद उन्हें अपनी ड्यूटी भी मुस्तैदी से करनी होगी. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था पटना व नालंदा जिलाें के थानाध्यक्षों के लिए होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें