पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन का सिलसिला जारी है. मंगलवार को सुपौल से कांग्रेस की उम्मीदवार रंजीत रंजन और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी नामांकन का पर्चा भरने निकले. नामांकन का पर्चा दाखिल करने से पहले दोनों प्रत्याशियों को तिलक लगाकर और माला पहना कर रवाना किया गया.
सुपौल से कांग्रेस की प्रत्याशी रंजीत रंजन को उनके पति सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने तिलक लगाकर और माला पहना कर चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद दिया. इस मौके पर महिलाओं ने भी रंजीत रंजन को माला पहनायी. इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे. वहीं, खगड़िया में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को उनकी पत्नी ने तिलक लगाकर नामांकन के लिए रवाना किया. नामांकन के लिए रवाना होने के पहले मुकेश सहनी घर से निकलने के बाद मंदिर में जाकर भगवान से भी आशीर्वाद लिया.