18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा : उज्ज्वल गैंग के दो गुर्गों ने दिया घटना को अंजाम

पटना/बिहटा : कुख्यात उज्ज्वल गैंग के दो गुर्गों ने एक लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर बिहटा थाने के कन्हौली बाजार स्थित सलोनी मिठाई दुकान पर सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया. अपराधियों ने हवाई फायरिंग की, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस […]

पटना/बिहटा : कुख्यात उज्ज्वल गैंग के दो गुर्गों ने एक लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर बिहटा थाने के कन्हौली बाजार स्थित सलोनी मिठाई दुकान पर सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया. अपराधियों ने हवाई फायरिंग की, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी के वीडियो फुटेज को खंगाला, जिसमें फायरिंग कर भागते हुए बाइक पर सवार दो अपराधियों की तस्वीरें मिली है. इसके साथ ही घटना स्थल से अत्याधुनिक हथियार के पांच खाली खोखे भी बरामद हुए हैं.
पहले दुकानदार को खोजा और फिर दोबारा पहुंच कर की फायरिंग: बताया जाता है कि अपराधियों ने पहले वहां आकर दुकानदार रामजी प्रसाद को ढूंढ़ा. और, जब दुकानदार नहीं मिले तो लौट गये और कुछ देर बाद पुनः वापस लौट कर आये और ताबड़तोड़ फायरिंग की.
इसके बाद खगौल की ओर भाग निकले. घटना से आक्रोशित कारोबारियों ने कन्हौली मोड़ पर अपराधियों की गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक बिहटा-खगौल स्टेट हाइवे व सदिसोपुर-कन्हौली मोड़ को जाम रखा और यातायात को ठप कर दिया.
बाद में पुलिस के समझाने व अपराधियों को पकड़ने के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया. हालांकि सड़क जाम के कारण उस इलाके में आवागमन बाधित रही. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई. इधर, पुलिस ने बिहटा इलाके की नाकेबंदी कर दी और सीसीटीवी फुटेज में कैद अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उधर, सलोनी स्वीट्स के मालिक रामजी प्रसाद ने अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. उनका कहना है कि दोनों अपराधी ब्लू रंग की बाइक पर सवार थे. चालक काला हेलमेट लगाये हुए था और पीछे बैठा अपराधी पीला शर्ट में था.
अपराधियों की शिनाख्त और पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. अभी हाल ही में जेल से छूट कर आया एक स्थानीय अपराधी का नाम सामने आ रहा है. उसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.
अशोक मिश्रा, एएसपी, दानापुर
वाट्सएप कॉल कर मांगी रंगदारी
दुकानदार ने बताया कि 18 जनवरी को इंटरनेशनल नंबर से वाट्सएप कॉल कर उज्ज्वल नामक अपराधी के नाम पर एक लाख की रंगदारी की मांगी थी. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी थी. इसके अलावा बगल के बाबा स्वीट्स एवं सॉल्टी के मालिक मदन प्रसाद गुप्ता के वाट्सएप नंबर पर ऑडियो मैसेज और कॉल कर लगातार रंगदारी मांगी की जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें