15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को राजद ने बनायी रणनीति

बेहतर समन्वय के लिए पार्टी ने बनाया विशेष सेल पटना : लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को राजद कार्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों व प्रमुख नेताओं की बैठक हुई. बैठक में विस्तार से चुनाव प्रचार और चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता करते […]

बेहतर समन्वय के लिए पार्टी ने बनाया विशेष सेल
पटना : लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को राजद कार्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों व प्रमुख नेताओं की बैठक हुई. बैठक में विस्तार से चुनाव प्रचार और चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है. बैठक में सभी लोकसभा क्षेत्रों के महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अब तक की प्रगति की समीक्षा की गयी.
साथ ही आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. प्रचार-प्रसार को प्रभावकारी एवं व्यवस्थित बनाने के लिए राज्य स्तर पर अभियान समिति एवं विभिन्न प्रभागों के गठन का निर्णय लिया गया. राज्य कार्यालय में एक विशेष सेल का गठन होगा, जो सभी उम्मीदवारों के साथ ही राजद सहित महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहेगा. सभी लोकसभा क्षेत्र के लिए पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम का गठन किया गया है, जो उस क्षेत्र में चुनाव संपन्न होने तक प्रवास करेगी.
महागठबंधन में शामिल अन्य दलों के नेताओं के साथ समन्वय स्थापित कर एक-एक मतदाता से व्यक्तिगत रूप से संपर्क स्थापित करने का अभियान चलेगा. बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण मंडल, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता आदि मौजूद थे.
लोकसभा चुनाव के लिए महिला राजद ने कसी कमर
राजद की महिला इकाई की कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सभी सीटों पर जीत के लिए जोरदार चुनाव प्रचार करेगी. सोमवार को पार्टी कार्यालय में राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आभा लता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सघन चुनाव प्रचार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
आभा लता ने कहा कि जो राजद महिला पदाधिकारी जिस जिला की हैं, वह उसी जिला के महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत के लिए काम करेंगी. बैठक में शोभा पासवान, प्रतिमा यादव, सुनीता यादव, अमिता चौधरी आदि मौजूद थीं.
भाकपा-माले ने चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार
पटना : भाकपा-माले राज्य की चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने सीवान में अमरनाथ यादव, आरा में राजू यादव, काराकाट में राजाराम सिंह और जहानाबाद में कुंती देवी को उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने इसकी घोषणा की. उन्होेंने कहा कि भाजपा व उसके गठबंधन को देश से भगाने के लिए भाकपा-माले ने देश में सिर्फ 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
पिछले चुनाव में पार्टी ने बिहार में 23 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन इस चुनाव में मोदी के खिलाफ वोटों का बिखराव नहीं हो, इसलिए कम सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बाकी सीटों पर एनडीए को हराने के लिए प्रचार किया जायेगा.उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता देश में सिर्फ विपक्षी पार्टियों के लिए है. चुनाव के दौरान घंटों पीएम देश को संबोधित करें, लेकिन उन पर आचार संहिता लागू नहीं होती है.
लेकिन जब हमारी पार्टी सभा भी करे, तो उस पर एफआइआर दर्ज कर दी जाती है. देश में सभी चौकीदारों की आर्थिक स्थिति खराब है, लेकिन भाजपा के सभी कार्यकर्ता नाम के आगे चौकीदार लगा रहे हैं. लेकिन उनके जैसा रहन-सहन व वेतन नहीं लेते हैं.
उन्होंने कहा कि माले 14 अप्रैल तक भाजपा को हराने के लिए देशव्यापी अभियान चलायेगी. इसमें जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर एवं श्यामनारायण यादव के शहादत दिवस पर राज्य भर में संकल्प सभाएं आयोजित होंगी.
सीवान सीट पर जीत ही चंद्रशेखर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. लोकसभा चुनाव से भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है. प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन व धीरेंद्र झा और केंद्रीय कमेटी सदस्य गोपाल रविदास मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel