13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी से विवाद की सजा मासूम बेटी को दे रहा था लेक्चरर रहा पिता, रांची में रह रही पत्नी को भेजा पिटाई का वीडियो, फिर…

पटना : कंकड़बाग के रेंटल फ्लैट संख्या-79 निवासी पूर्व लेक्चरर कृष्णा मुक्तिबोध ने पत्नी नैना से विवाद के बाद मासूम बेटी को बेदर्दी से पीटा. साथ ही उसका वीडियो बना कर पत्नी को भेज दिया. ताकि, पत्नी वापस चली आये. लेकिन, पत्नी ने बेटी के साथ हुई घटना को फेसबुक पर डाल दिया. यह वीडियो […]

पटना : कंकड़बाग के रेंटल फ्लैट संख्या-79 निवासी पूर्व लेक्चरर कृष्णा मुक्तिबोध ने पत्नी नैना से विवाद के बाद मासूम बेटी को बेदर्दी से पीटा. साथ ही उसका वीडियो बना कर पत्नी को भेज दिया. ताकि, पत्नी वापस चली आये. लेकिन, पत्नी ने बेटी के साथ हुई घटना को फेसबुक पर डाल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस के संज्ञान में मामला आने पर पुलिस टीम ने कृष्णा को पकड़ लिया है. कृष्णा को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. कंकड़बाग थाने में थानाध्यक्ष अशोक कुमार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कृष्णा मुक्ति बोध को जेल भेज दिया है.

दहशत में है मासूम

मासूम के चेहरे पर दहशत स्पष्ट है. बच्ची ने मां के साथ रहने की इच्छा जतायी है. इधर, पिता के जेल जाने के बाद मासूम की सुरक्षा के लिए महिला थानाध्यक्ष के साथ ही दो कांस्टेबल को लगाते हुए मासूम की मां को पटना बुला लिया गया है.

पत्नी को वापस बुलाने के लिए मासूम की पिटाई की

पुलिस हिरासत में कृष्णा ने बताया कि वह पत्नी को वापस बुलाना चाहता था. इसलिए पत्नी पर दबाव बनाने के लिए उसने बच्ची के साथ मारपीट कर वीडियो बनाया और उसे भेज दिया. कृष्णा ने कहा कि बुधवार को उसकी बेटी का जन्मदिन था. इसलिए वह उसके लिए कपड़ा, चॉकलेट आदि लेने के लिए बाजार भी गया था. कृष्णा रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का बेटा है.

प्रताड़ित होने के बाद दो बच्चों के साथ पत्नी चली गयी थी रांची

नैना और कृष्णा मुक्तिबोध की शादी 16 साल पहले हुई थी. कृष्णा नशे का आदी था. शराब पीकर वह हमेशा मारपीट करता था. इसके बाद नैना एक साल पहले उसे छोड़ कर रांची चली गयी. वह अपने साथ दो बच्चों को भी साथ ले गयी. लेकिन, एक बेटी को कृष्णा की जिद के कारण छोड़ दिया. इसी बीच, दो दिन पहले कृष्णा ने मासूम के साथ मारपीट का एक वीडियो भेजा.

क्या है वीडियो में

वीडियो में कृष्णा अपनी ही बेटी की बेरहमी से पिटाई करता हुआ दिख रहा है. बच्ची बार-बार हाथ जोड़ कर मारपीट नहीं करने का आग्रह कर रही है. लेकिन, फिर भी कृष्णा उसके बाल पकड़ कर मारपीट कर रहा है.

पत्नी नैना ने सोशल मीडिया में डाल दिया वीडियो

पत्नी नैना को वीडियो मिलने पर उसने अपने फेसबुक पर वीडियो को पोस्ट कर दिया. साथ ही कई लोगों को टैग कर दिया. वीडियो में पिता की दरिंदगी देख कर लोगों ने इसे शेयर करना भी शुरू कर दिया. साथ ही दरिंदे पिता को सजा दिलाने की मांग भी सोशल मीडिया में उठने लगी.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता को भेजा जेल

मामले की जानकारी पुलिस को होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले मासूम को मुक्त कराया. साथ ही पिता को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कृष्णा मगध विश्वविद्यालय में लेक्चरर था. लेकिन, उसने चार साल पहले नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद से वह लगातार पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. पत्नी नैना ने पुलिस से उससमय भी शिकायत की थी. लेकिन, कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद वह घर छोड़ कर झारखंड की राजधानी रांची चली गयी.

क्या कहते हैं अधिकारी

घटना के संबंध में सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि कंकड़बाग थाने में पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित कृष्ष्णा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही बच्ची की मां को सूचना दे दी गयी है. उनके आने का इंतजार है. बच्ची फिलहाल पुलिस सुरक्षा में है. बच्ची की सुरक्षा में महिला कांस्टेबल की तैनाती घर पर ही कर दी गयी है. बच्ची की मां के आने के बाद उसे सौंप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें