31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 45.48 लाख लोन लेकर फरार हुए दो आरोपित यूपी से धराये

फर्जी कागजात पर इंडियन ओवरसीज बैंक की समस्तीपुर शाखा से लिया था लोन पटना : इंडियन ओवरसीज बैंक की समस्तीपुर शाखा से फर्जी कागजात के आधार पर ऋण लेकर फरार चल रहे दो अभियुक्तों को यूपी से आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों अभियुक्त यूपी के उन्नाव और […]

फर्जी कागजात पर इंडियन ओवरसीज बैंक की समस्तीपुर शाखा से लिया था लोन
पटना : इंडियन ओवरसीज बैंक की समस्तीपुर शाखा से फर्जी कागजात के आधार पर ऋण लेकर फरार चल रहे दो अभियुक्तों को यूपी से आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
ये दोनों अभियुक्त यूपी के उन्नाव और लखनऊ जिला के रहनेवाले हैं. मुकेश कुमार उन्नाव जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के पितांबर नगर का रहने वाला है. जबकि बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार लखनऊ जिले के एसजीपीआइजी थाना क्षेत्र के राय बरेली रोड स्थित संस्कृति इंक्लेव, एल्डीको उद्यान-दो का रहने वाला है. इन दोनों ने अपने एक अन्य पार्टनर उन्नाव जिला के माखी थाना क्षेत्र निवासी वीरू उर्फ वीरपाल के साथ मिलकर मिनरल वाटर का प्लांट लगाने के लिए 80 लाख रुपये का लोन लिया था. यह प्लांट समस्तीपुर में ही लगाने के लिए स्वीकृत कराया गया था. ऋण स्वीकृत कराने के बाद मुकेश कुमार ने 45 लाख 48 हजार का ऋण प्राप्त किया था.
परंतु इन्होंने न तो प्लांट लगाया और न ही ऋण की वापसी की गयी. ये ऋण की राशि लेकर फरार हो गये. इस मामले की जांच के लिए इओयू थाना में 28 जुलाई 2017 को मामला दर्ज किया था. दोनों अभियुक्तों को यूपी स्थित उनके आ‌वास से ही गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि इस बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार ने इंडियन ओवरसीज बैंक की उन्नाव शाखा (उत्तर प्रदेश) में भी मुकेश कुमार को 50 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कराया था.
यह ऋण मेसर्स अल्का इंजीनियरिंग के नाम पर लिया गया था. इसमें अभियुक्त ने ढाई लाख रुपये बैंक से प्राप्त कर लिया और यह राशि लेकर भी फरार हो गया. इस तरह से इओयू ने इनकी ऋण से जुड़े फर्जीवाड़े के रैकेट का खुलासा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें