13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : मतदाताओं की आवाज नहीं रहेगी खामोश : रविशंकर प्रसाद

टिकट मिलने के बाद पहली बार पटना आने पर एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक रविशंकर प्रसाद का हुआ जोरदार स्वागत पटना : भाजपा से पटना साहिब सीट पर टिकट मिलने के बाद पहली बार पटना आगमन पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का एयरपोर्ट से लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय तक जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर […]

टिकट मिलने के बाद पहली बार पटना आने पर एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक रविशंकर प्रसाद का हुआ जोरदार स्वागत
पटना : भाजपा से पटना साहिब सीट पर टिकट मिलने के बाद पहली बार पटना आगमन पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का एयरपोर्ट से लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय तक जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर उनके कार्यकर्ताओं और सांसद आरके सिन्हा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूसे चले.
पार्टी कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने अपने समर्थकों से मुखातिब होते हुए कहा कि स्वागत के लिए अभिभूत हूं. पार्टी ने उम्मीदवार बनाया, इसके लिए राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभारी हूं. उन्होंने बिना किसी का नाम लिये हुए कहा कि अब पटना साहिब के मतदाताओं की आवास खामोश नहीं रहेगी. देश, प्रदेश के साथ ही पटना साहिब की भी आवाज बनूंगा. शत्रुघ्न सिन्हा पर हमला करते हुए कहा कि बात निकली तो दूर तक जायेगी.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान आज दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है. राहुल गांधी विदेश जाते थे, तो कहते थे कि मोदीजी भारत के दौरे पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में भारत की दीवार को मजबूत करने जाते थे, वहां आराम करने नहीं जाते थे. देश नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए तैयार है. पटना साहिब का एक-एक वोटर भाजपा को वोट देगा. चुनाव तक 90 फीसदी समय पटना में ही रहूंगा. अभी भी वह एक कार्यकर्ता ही हैं. उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, कैलाशपति मिश्रा और अपने पिता ठाकुर बाबू को याद करते हुए कहा कि पटना की गली का लड़का हूं. यहां की रग-रग से वाकिफ हूं. हमारी विचारधारा कभी नहीं बदलेगी.
इस मौके पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने शत्रुघ्न सिन्हा पर हमला करते हुए कहा कि धोखा देने वालों ने यह साबित कर दिया कि उनके लिए पद महत्वपूर्ण है. भाजपा का दरवाजा उनके लिए बंद हो गया है.
अब पता नहीं कहां-कहां दरवाजा खटखटा रहे हैं, कभी लालू प्रसाद, तो कभी कांग्रेस. विपक्ष हिल रहा है. पटना साहिब के लोगों को रविशंकर प्रसाद पर भरोसा है. यहां से वे रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल करेंगे. रविशंकर प्रसाद का स्वागत करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के अलावा श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, अरुण कुमार सिन्हा, रालोसपा विधायक ललन पासवान समेत अन्य नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel