पटना : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी 2015 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे. वे ही हमारे सर्वमान्य नेता हैं. ऐसा नहीं कि वे मुख्यमंत्री होंगे. ऐसा तो उन्होंने भी नहीं कहा है. चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक होगी और सर्वसम्मति से नेता का चयन होगा. नरेंद्र सिंह ने कहा फिलहाल हमारे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हैं और कार्यकाल तक वे ही मुख्यमंत्री रहेंगे.
उन्हें कोई नहीं हटा रहा है और न ही पार्टी के अंदर उनका कोई विरोध है. वहीं, विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि विधायक दल की बैठक में ये तय हुआ है कि 2015 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. इसमें भी कोई संदेह नहीं है तब तक जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने रहेंगे.