28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : स्टेडियम के लाइट-पंखे उखाड़ ले गये बदमाश

अधिकारी उदासीन, पुनपुन में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम हो रहा बदहाल मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड की बराह पंचायत स्थित मखदूमपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम अधिकारियों की अनदेखी की वजह से निर्माण के तीन माह के अंदर ही बदहाल होने लगा है. शरारती तत्वों ने उक्त स्टेडियम में बने पवेलियन समेत […]

अधिकारी उदासीन, पुनपुन में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम हो रहा बदहाल
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड की बराह पंचायत स्थित मखदूमपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम अधिकारियों की अनदेखी की वजह से निर्माण के तीन माह के अंदर ही बदहाल होने लगा है. शरारती तत्वों ने उक्त स्टेडियम में बने पवेलियन समेत आगंतुक कक्ष में लगे सारे लाइट व पंखों को उखाड़ ले गये हैं.साथ ही बिजली की वायरिंग, गेट व शौचालय को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है.
इस मामले में जानकारी लेने पर उक्त स्टेडियम का निर्माण करा रहे भवन निर्माण विभाग व विद्यालय के प्राचार्य इसके लिए एक- दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इधर, स्टेडियम का हाल देख आसपास के कुछ ग्रामीणों ने रविवार को बराह, लोचना, पारथू, तिकाईचक, देवकली, सहबाजपुर, महद्धीपुर, बेला, कुतुबपुर आदि गांवों में जाकर जनजागरण के माध्यम से इस धरोहर की हिफाजत करने का मुद्दा उठाया और सोमवार स्टेडियम की देखभाल के लिए 40 सदस्यीय कमेटी का गठन भी कर दिया . इसका अध्यक्ष ललन कुमार व सचिव राकेश कुमार को बनाया गया. अब यह कमेटी उक्त स्टेडियम के देखभाल का जिम्मा खुद उठायेगी.
54 लाख की लागत से बना था स्टेडियम
जानकारी के अनुसार मखदूमपुर स्थित लाल बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में पिछले वर्ष सूबे के कला व संस्कृति विभाग की ओर से करीब 54 लाख की लागत से एक मिनी स्टेडियम का निर्माण भवन निर्माण विभाग की ओर से कराया गया था. बताया जाता है कि इसके तहत मैदान के चारों ओर चहारदीवारी के अलावा दर्शकों के बैठने के लिए सीढ़ी निर्माण के साथ-साथ एक पवेलियन व आगंतुक कक्ष का भी निर्माण कराया गया.
निर्माण कार्य बीते दिसंबर माह में ही पूरा कर लिया गया था. इसके बाद उक्त स्टेडियम की देखरेख का जिम्मा विद्यालय प्रबंधन का था, लेकिन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शत्रुघ्न मिश्रा ने इसकी देखरेख का जिम्मा इस आधार पर नहीं लिया कि भवन निर्माण विभाग ने उसे हैंडओवर नहीं किया है.
वहीं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से कहा कि विद्यालय के प्राचार्य को तीन तीन बार लिखित अनुरोध किया गया, लेकिन उन्होंने इसे अपने जिम्मे नहीं लिया. उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्र में होने की वजह से इसी का फायदा उठा बदमाश सारे सामान को लेकर भाग गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें