पटना : इसे विडंबना ही कहा जायेगा कि सारे जतन के बाद भी सरकारी एजेंसियां पटना की हवा को स्वच्छ करने में नाकाम रही हैं. इस साल की पहली तिमाही में अभी तक पटना शहर में एक भी दिन अच्छी हवा नहीं बही है. शनिवार को ही लें, समूचे देश के 84 शहरों में केवल दो ही शहर पटना और मुजफ्फरपुर ऐसे रहे जिनकी हवा को खराब माना गया. बिहार के इन दोनों शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमश: 245 और 251 रहा.
जानकारों की नजर में वायु प्रदूषण का यह परिदृश्य चिंताजनक इसलिए है कि मार्च में पटना और मुजफ्फरपुर की तरह गंदी हवा के लिए बदनाम शहरों में संतोषजनक या नरम हवा बह रही है. जाहिर है कि वहां एयर क्वालिटी सुधारने के लिए बनाया गया एक्शन प्लान प्रभावी तौर पर लागू हुआ है. पटना में इस दिशा में साल की पहली तिमाही में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है.
शनिवार को हवा की खराब गुणवत्ता इसलिए भी चिंताजनक मानी गयी कि इस दिन शहर में कोई खास भीड़ भी नहीं देखी गयी. त्योहार की वजह से कंस्ट्रक्शन भी पिछले दो दिनों से बंद है. शनिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देश के 84 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी किया गया. इनमें 45 शहरों की हवा मध्यम, दो शहरों मसलन हल्दिया और मैहर में अच्छी हवा बही है.