10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से लौटेंगे परदेसी, जंक्शन पर कड़ी सुरक्षा

पटना : होली बाद काम पर लौटने वाले परदेसियों की भीड़ आज से रेलवे स्टेशनों पर दिखने लगेगी. इसको लेकर पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित अन्य स्टेशनों पर तमाम सुरक्षा व यात्री सुविधा के इंतजाम सुनिश्चित किये गये हैं. दानापुर रेल मंडल के पीआरओ संजय कुमार के मुताबिक संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश […]

पटना : होली बाद काम पर लौटने वाले परदेसियों की भीड़ आज से रेलवे स्टेशनों पर दिखने लगेगी. इसको लेकर पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित अन्य स्टेशनों पर तमाम सुरक्षा व यात्री सुविधा के इंतजाम सुनिश्चित किये गये हैं.
दानापुर रेल मंडल के पीआरओ संजय कुमार के मुताबिक संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए दर्जनों होली स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी हैं, जिनमें आज भी जगह खाली है.
भीड़ से राहत पाने के लिए इनका विकल्प चुना जा सकता है. वहीं, पटना जंक्शन, दानापुर और राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर रेलवे पुलिस की टीम तैनाती की गयी है, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
सिर्फ लोकल यात्री ही दिखे पटना जंक्शन पर, एक्सप्रेस ट्रेनें रहीं खाली
होली के अगले दिन पटना जंक्शन पर सन्नाटा रहा. यात्रियों की भीड़ न के बराबर दिखी. सिर्फ लोकल पैसेंजर ही ट्रेन में दिखे. पटना से गया, बक्सर आदि पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ दिखी. वहीं, पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनों में यात्री नहीं पहुंचे.
राजेंद्र नगर से लोकमान्य तिलक को जाने वाली 13201, 12142 पाटलिपुत्र एलटीटी के अलावा मगध, श्रमजीवी आदि ट्रेनों के स्लीपर कोच में कम यात्री देखे गये. यही हाल राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर स्टेशन का भी रहा.
दोपहर 12 बजे के बाद वहां भी यात्री नदारद दिखे. होली पर ज्यादातर लोग एक दिन पहले ही घरों के लिए निकल गये थे. बुधवार और गुरुवार को ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं थी.
सामान्य ट्रेनें फुल, होली स्पेशल में कराएं बुकिंग
पटना : होली के बाद वापस काम पर लौटने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सामान्य ट्रेनों की विभिन्न श्रेणियों में बर्थ फुल होने के बावजूद स्पेशल ट्रेनों में बर्थ खाली बताये जा रहे हैं. रेलवे ने जिन रूट पर अतिरिक्त ट्रेनें चलायी हैं, उनमें पटना–आनंद विहार, पटना–कोटा, सहरसा–अंबाला, दरभंगा-अम्बाला आदि शामिल हैं.
कल खुलेगी पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : 02365/02366 पटना–आनंदविहार टर्मिनल–पटना सुपरफास्ट स्पेशल 24 मार्च को पटना से रात 08.25 बजे खुलेगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 02.20 बजे आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 02366 आनंदविहार टर्मिनल–पटना सुपरफास्ट स्पेशल 25 मार्च को आनंद बिहार टर्मिनल से शाम 06.35 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 12.45 बजे पटना पहुंचेगी.
वहीं, 03237 पटना–कोटा स्पेशल 24 मार्च को पटना से शाम 05.30 बजे खुल कर अगले दिन शाम 05.30 बजे कोटा पहुंचेगी. वापसी में 03238 कोटा–पटना होली स्पेशल 25 मार्च को कोटा से शाम सात बजे खुलकर अगले दिन शाम 05.15 बजे पटना पहुंचेगी.
सहरसा-अंबाला जनसाधारण वन वे स्पेशल आज: 05533 सहरसा-अंबाला जनसाधारण स्पेशल 23 व 24 मार्च को सहरसा से शाम सात बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सगौली, नरकटियागंज, गोरखपुर बरेली के रास्ते 25 मार्च एवं 26 मार्च की रात 00.15 बजे अंबाला पहुंचेगी.
वहीं, 05541 दरभंगा–अंबाला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 23 मार्च एवं 28 मार्च को दरभंगा से दोपहर तीन बजे खुलकर जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर बरेली के रास्ते अगले दिन शाम सात बजे अंबाला पहुंचेगी.
पटना के रास्ते मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल
03429 मालदा टाउन–आनंद विहार होली स्पेशल 25 मार्च को मालदा टाउन से सुबह 09.05 बजे चलकर किउल, मोकामा, बख्तियारपुर रुकते हुए शाम 06.10 बजे पटना पहुंचेगी. यहां से शाम 06.20 बजे खुल कर अगले दिन दोपहर 02.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
वापसी में 03430 आनंद विहार–मालदा टाउन होली स्पेशल 26 मार्च को आनंद विहार से शाम 05.10 बजे खुलकर 27 मार्च को दोपहर 04.10 बजे पटना एवं 28 मार्च को रात 01.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
03484 मालदा टाउन–दिल्ली होली स्पेशल 29 मार्च को मालदा टाउन से शाम 07.10 बजे चलकर 30 मार्च को सुबह 04.45 बजे पटना पहुंचेगी एवं यहां से 04.55 बजे प्रस्थान कर 31 मार्च को 02.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
वापसी में 03484 दिल्ली–मालदा टाउन होली स्पेशल 31 मार्च को दिल्ली से रात 09.40 बजे खुलकर 01 अप्रैल को रात 08.50 बजे पटना एवं 02 अप्रैल को सुबह 07.05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें