15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागठबंधन : डैमेज कंट्रोल को आगे आये राहुल, सीटों पर हुई सहमति, सीट शेयरिंग का आज हो सकता है एलान

दिल्ली में तेजस्वी के साथ हुई बैठक 20 सीटों पर राजद व 9 पर कांग्रेस लड़ेगी पटना : राजद के 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे आये. मंगलवार को दिल्ली में राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ हुई बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर […]

दिल्ली में तेजस्वी के साथ हुई बैठक
20 सीटों पर राजद व 9 पर कांग्रेस लड़ेगी
पटना : राजद के 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे आये. मंगलवार को दिल्ली में राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ हुई बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर उत्पन्न गतिरोध खत्म करने की कोशिश हुई. सूत्रों के मुताबिक दोेनों नेताओं की बैठक में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का मसला सुलझा लिया गया. बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद थे.
माना जा रहा है कि बुधवार को महागठबंधन में सीट बंटवारे का एलान कर दिया जायेगा.सूत्रों के मुताबिक 40 सीटों में 20 पर राजद और नौ पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. बाकी की 11 सीटों में रालोसपा को चार, वीआइपी को तीन, हम को दो और शरद यादव की पार्टी लोजद के हिस्से में एक सीट आयी है. भाकपा माले को आरा की सीट दी जा सकती है.
राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने मंगलवार को कहा कि सब कुछ एकाध दिन में तय हो जायेगा. सोमवार की रात तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पायी थी.
राजद ने कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया था. सोमवार की देर रात राहुल गांधी के दिल्ली पहुंचने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने डैमेज कंट्रोल की पहल की. तेजस्वी प्रसाद यादव को मंगलवार को दिल्ली में ही रुकने का अनुरोध किया गया. महगठबंधन को पटरी पर लाने में शरद यादव ने भी पहल की.
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने सिर्फ इतना ही कहा, सब ठीक रहेगा. बताया जा रहा है कि तीनों नेताओं की बैठक में एक बात पर शुरू में ही सहमति बन गयी कि महागठबंधन को बरकरार रखना है. इसके बाद बर्फ पिघलने लगी. राजद तो 20 सीटों पर कायम रहा, लेकिन कांग्रेस 11 से घटकर नौ पर आयी. राबड़ी आवास पर मंगलवार को कोई खास राजनीतिक गतिविधि देखने को नहीं मिली.
दोपहर बाद राजद कार्यालय मे लालू परिवार के करीबी विधायक भोला यादव और प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह भी पार्टी कार्यालय पहुंचे. चुनावी व्यवस्था और गतिविधि को लेकर इन नेताओं के बीच बैठक हुई. बहरहाल अब सबकी नजर तेजस्वी यादव के पटना लौटने और सीट शेयरिंग के औपचारिक एलान की है. राजद के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बुधवार को सीट शेयरिंग का औपचारिक एलान हो जायेगा.
जमुई से भूदेव चौधरी हो सकते हैं रालोसपा उम्मीदवार
जमुई सीट से रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद भूदेव चौधरी चुनाव लड़ सकते हैं. 25 मार्च को उनके नामांकन करने की संभावना है. जानकारों का कहना है कि रालोसपा को जो चार सीटें मिलनी हैं, उनमें उजियारपुर, काराकाट, जमुई व पूर्वी चंपारण शामिल हैं. सीतामढ़ी के लिए प्रयास हो रहा है. काराकाट से पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सांसद हैं, जबकि सीतामढ़ी से रामकुमार शर्मा सांसद हैं.
जदयू के पूर्व एमएलसी उपेंद्र हम में शामिल, औरंगाबाद से लड़ सकते हैं चुनावजदयू के प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद मंगलवार को हम पार्टी में शामिल हो गये. वह औरंगाबाद सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि पार्टी संसदीय बोर्ड के फैसले के बाद वह 25 मार्च को अपने नामांकन का परचा दाखिल करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel