Advertisement
पटना : वाल्मीकि नगर के बदले कटिहार से लड़ेगी माले
पटना : भाकपा माले की राज्य स्थायी समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संकल्प दोहराया गया. वाल्मीकिनगर की जगह कटिहार सीट से चुनाव लड़ने पर विचार हुआ. बैठक में पार्टी के संभावित प्रत्याशियों पर भी चर्चा हुई. पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा को हराना हमारी पार्टी […]
पटना : भाकपा माले की राज्य स्थायी समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संकल्प दोहराया गया. वाल्मीकिनगर की जगह कटिहार सीट से चुनाव लड़ने पर विचार हुआ. बैठक में पार्टी के संभावित प्रत्याशियों पर भी चर्चा हुई.
पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा को हराना हमारी पार्टी की प्राथमिकता है. इसलिए सभी सेक्युलर दलों के व्यापक गठबंधन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सीट पर समझौते को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव से कई दौर की बातचीत हुई है. राजद की ओर से जवाब आने पर पार्टी अंतिम निर्णय लेगी.
बैठक में माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, बलरामपुर विधायक महबूब आलम, राज्य सचिव कुणाल, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजू यादव, पूर्व विधायक अरुण सिंह, केंद्रीय कमेटी के सदस्य व खेग्रामस के राज्य सचिव गोपाल रविदास सहित वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement