12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 40 अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई

पटना : आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदात को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पटना जिले के विभिन्न दूसरे जिला से प्रवेश स्थल एवं स्थानों पर पर्याप्त संख्या में चेक […]

पटना : आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदात को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पटना जिले के विभिन्न दूसरे जिला से प्रवेश स्थल एवं स्थानों पर पर्याप्त संख्या में चेक प्वाईंट (नाका) बनाया जाये, ताकि निर्वाचन की तिथि को पटना जिले का चारों तरफ से बॉडर सील कर दिया जाये. सभी नाकाओं पर पटना शहर से बाहर जाने वाली वाहनों एवं बाहर से पटना आने वाली वाहनों का सधन चेकिंग किया जाये. वाहनों का चेकिंग कर शराब, नगद राशि, आर्म्स एवं पोस्टर, बैनर का चेकिंग किया जाये.
अगर शराब, सीमा से अधिक नगद राशि, आर्म्स एवं बिना मुद्रण संख्या एवं मुद्रक के नाम का पम्पलेट, पोस्टर,बैनर पाया जाता है, तो विभिन्न धाराओं के अंतर्गत नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा जिले के 40 गंभीर अपराधियों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की गयी. नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया. वहीं जिनके खिलाफ वारंट है, उनकी गिरफ्तारी की जाये.
क्षेत्र में जाकर वोट के लिए करेंगे प्रेरित : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के विरुद्ध अपराधिक मुकदमा लंबित है तथा जिनसे शस्त्र अनुज्ञप्ति के दुरूपयोग की संभावना है, वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द करने तथा शस्त्र जमा करने की अनुशंसा भेजी जाये. डीएम ने बताया कि केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल की तीन कम्पनी क्रमश: बाढ़, मसौढ़ी अनुमंडल एवं पालीगंज अनुमंडल में चुनाव पूर्व तैयारियों के लिए शीघ्र आ जायेगी। इन अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें